लगता है पूर्व समाजवादी नेता और राज्यसभा सांसद अमर सिंह अब समाजवादी से राष्ट्रवादी बनने की राह पर निकल चुके हैं और ये हम नहीं कह रहे बल्कि अपने एक चौकाने वाले कदम के जरिये खुद अमर सिंह कह रहे हैं।
अमर सिंह ने सबको आश्चर्य में डालते हुए अपनी एक पैतृक संपत्ति राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े एनजीओ सेवा भारती के नाम कर दी। इस संपत्ति की कीमत करीब 15 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
जो सम्पति दान की गई है उसमे अमर सिंह का पैतृक घर (4 करोड़ रुपये), 10 बीघा जमीन (10 करोड़) शामिल है। ये संपत्ति अमर सिंह के पैतृक गाँव आजमगढ़ जिले के तरवाना में है।
सिंह ने बुधवार (28 नवंबर) को एक बयान में कहा, “अपने स्वर्गीय पिता की याद में ये संपत्ति दान कर मैंने उनके समाजसेवा के प्रयासों में योगदान करने की कोशिश की है।”
अमर सिंह ने अपने पुरे राजनीतिक करियर के दौरान आरएसएस को सांप्रदायिक संगठन बता उसकी निंदा की थी इसलिए उनके इस कदम ने सबको आश्चर्य में डाल दिया। भाजपा के करीब जाने के अटकलों का अमर सिंह ने कोई जवाब देने से इनकार कर दिया।
अमर सिंह ने अयोध्या में राम मंदिर बनाने की मांग का समर्थन करते हुए कहा कि वहां हमेशा से राम मंदिर था अब राम प्रतिमा की ऊंचाई से मेल खाता एक भव्य मंदिर भी बन जाना चाहिए।