राम कृपाल यादव पहले राष्ट्रीय जनता दल से अलग होकर भारतीय जनता पार्टी में गए और अगर ये सब कम था तो उन्होंने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती को 2014 के लोक सभा चुनाव में पाटलीपुत्र लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से हरा दिया। और इस बात से भारती किस कदर खफ़ा है ये उनके बयां से ही पता चलता है।
पटना में एक बैठक को संबोधित करते हुए भारती ने कहा-“हम उनका (राम कृपाल यादव) बहुत सम्मान करते थे। हालांकि ये रुक गया जब उन्होंने भाजपा के सुशील कुमार मोदी से हाथ मिला लिया। वे चारा काटते थे। उस वक़्त तो मुझे लगा कि मैं उसी चारा काटने वाली मशीन से उनके हाथ काट दूँ।”
भारती ने आगे कहा कि उन्हें पूरा यकीन है कि इस लोक सभा चुनाव में वे जीत जाएंगी और पिछली बार वे इसलिए हारी थी क्योंकि उन्हें तैयारी करने के लिए ज्यादा वक़्त नहीं मिला था।
उनके भाई तेज प्रताप यादव ने इस महीने की शुरुआत में कहा था कि पाटलीपुत्र के लोग ‘मीसा दीदी’ को चाहते हैं।