Thu. Mar 28th, 2024
    ramdas athawale

    केंद्रीय मंत्री और आरपीआइए प्रमुख रामदास आठवले ने कहा कि वह भाजपा के भोपाल लोकसभा उम्मीदवार प्रज्ञा सिंह ठाकुर के पूर्व महाराष्ट्र के आतंक विरोधी दल के प्रमुक हेमंत करकरे पर बयान से असहमत हैं, उन्होंने आगे कहा कि पार्टी को उन्हें टिकट नही देना चाहिए था।

    ठाकुर ने कहा था कि उन्होंने 26/11 आतंकी हमले में मारे गए हेमंत करकरे को उन्हे मालेगांव ब्लास्ट केस के दौरान प्रताड़ित करने पर शापित किया था।
    ठाकुर मालेगांव ब्लास्ट मामलें में आरोपी हैं और वह अभी जमानत पर जेल से बाहर हैं।

    करकरे आतंकी हमलें में लोगों को बचाते हुए शहिद हो गए थे। मैं करकरे पर साध्वी के बयान से सहमत नही हूं। हमें इसकी निंदा करनी चाहिए। यह कोर्ट को निश्चित करना हैं कि क्या सही हैं और क्या गलत हैं।

    उन्होंने कहा कि अगर उनकी पार्टी होती तो मैं उनकों कभी उम्मीदवार नही बनाता।

    लोकसभा चुनाव के सुनिश्चित करते हुए आठवले ने कहा कि एनडीए 350 सीटों पर विजयी होगी।

    उन्होंने कहा जीत से पहले ही कहा कि उम्मीद हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनकों अच्छा मंत्री पद देंगे।

    उनसे पूछा गया कि अगर वह रक्षा मंत्री होते तो पाकिस्तान पर उनका क्या रुख होता, आठवले ने इस पर कहा अगर पड़ोसी देश भारत पर आतंकी हमला करती हैं तो वह इसका जवाब देंगे।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *