Sun. Dec 8th, 2024
    क्या राजकुमार राव करेंगे राष्ट्रिय पुरुस्कार विजेता राजेश मपुस्कर के साथ काम?

    एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में जमकर कंटेंट को अहमियत दी जा रही हैं और बीते कुछ समय में दर्शको ने ऐसे अभिनेताओं को स्वीकार किया है जो स्टार पावर या नेपोटिस्म के बल पर नहीं, बल्कि अपने हुनर और स्क्रिप्ट की वजह से सभी का दिल जीत रहे हैं। और उनमे से एक हैं राजकुमार राव जिन्होंने ‘न्यूटन’, ‘शाहिद’, ‘ओमर्ता’, ‘स्त्री’ और ‘जजमेंटल है क्या’ जैसी सुपरहिट फिल्में देकर सभी का दिल जीत लिया है।

    Image result for Rajkummar Rao

    बॉलीवुड हंगामा के अनुसार, राष्ट्रिय पुरुस्कार विजेता राजकुमार राव अब राष्ट्रिय पुरुस्कार विजेता निर्देशक राजेश मपुस्कर के साथ हाथ मिलाने वाले हैं। एक सूत्र ने मुताबिक, “वेंटिलेटर निर्देशक ने अपनी अगली हिंदी निर्देशन के लिए राजकुमार राव से संपर्क किया है। अभिनेता फिल्म निर्माता के साथ बातचीत कर रहे हैं। हालांकि यह अज्ञात है कि यह किस तरह की परियोजना होगी, ऐसा लगता है जैसे वे बातचीत के उन्नत चरण में हैं।”

    Image result for Rajesh Mapuskar

    इस दौरान, राजकुमार की झोली में इस वक़्त ‘मेड इन चाइना’, ‘तुर्रम खान’ और धरमा प्रोडक्शन की एक रोमांटिक कॉमेडी है।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *