जबसे फिल्म कम्पैनियन ने पूर्व अभिनेता सवी सिद्धू का एक वीडियो डाला है, इंटरनेट पर मानो भूचाल आ गया हो। उन्होंने ‘गुलाल’, ‘पटियाला हाउस’, ‘बेवकूफियां’ जैसी फिल्मो में काम किया हुआ है मगर फिर भी अपना गुज़ारा करने के लिए आज मलाड में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करनी पड़ रही है। उनकी कहानी सुनकर आपको रोना आ जाएगा और शायद यही एक कारण है कि आम जनता से लेकर बॉलीवुड में भी उन्ही की चर्चा है।
‘स्त्री’, ‘न्यूटन’ जैसी शानदार फिल्में करने वाले राजकुमार राव ने उनके समर्थन में ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि वह उनकी कहानी सुनकर प्रेरित हो गए हैं और उन्होंने हमेशा उनके काम की सराहना की है। साथ ही राज ने उनसे वादा भी किया कि वह अपने कास्टिंग दोस्तों से उन तक पहुंचने के लिए कहेंगे।
Very inspired by ur story #SaviSidhu sir. Have always admired ur work in all ur films. Love ur positivity. Will def ask all my casting friends to reach out to u. Thank u @FilmCompanion for sharing his story. Perseverance is the key to overcoming obstacles. https://t.co/mITl3DsmzF
— Rajkummar Rao (@RajkummarRao) March 19, 2019
फिल्ममेकर अनुराग कश्यप जिन्होंने सवी को बॉलीवुड में ब्रेक दिया और अपनी तीन फिल्मो में कास्ट किया, उन्होंने भी ट्विटर के माध्यम से कई सारे ट्वीट किये और कहा कि वह उनकी सराहना करते हैं कि काम ना मिलने पर उन्होंने गरिमा का जीवन चुना और सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी कर रहे हैं।
उन्होंने लिखा-“ऐसे बहुत सारे कलाकार हैं, जिनके पास काम नहीं है। मैं एक अभिनेता के रूप में सवी सिद्धू का सम्मान करता हूँ और भूमिका निभाने के लिए तीन बार उन्हें कास्ट किया। मैं उनका सम्मान करता हूँ कि उन्होंने अपने जीवन को गरिमा के साथ जीने का विकल्प चुना।”
2… become alcoholics or wasted themselves away. Nawaz used to be a watchman, I used to be a waiter, I met one actor who sells bhelpuri on streets, I know and actor from Black Friday who drives a rickshaw, the lead from Salaam Bombay used to do the same ..
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) March 19, 2019
फिल्ममेकर ने आगे खुलासा किया कि उन्होंने भी अतीत में वेटर का काम किया है और ये उन लोगों से बेहतर है जो काम ना मिलने पर शराबी बन जाते हैं और अपनी ज़िन्दगी बर्बाद कर देते हैं। उन्होंने ये भी कहा कि किसी अभिनेता को सहानुभूति में आकर फिल्म का हिस्सा बनाना अपमानजनक है।
उन्होंने लिखा-“सवी को अपनी मदद खुद करनी होगी। केवल एक चीज जो कर सकते हैं वो है कि कास्टिंग निर्देशक उन्हें भूमिका अर्जित करने के लिए उनका ऑडिशन लें और इसके लिए उन्हें लाखों अन्य लोगों की तरह उन कास्टिंग निर्देशकों के दफ्तर जाना होगा।”
The art and the artist. Savi will have to help himself. Only thing one can do is get the casting directors to audition him for him to earn the role and for that he will have to walk to that casting directors office like million others. He has made a conscious choice and ..
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) March 19, 2019
To be a watchman is a job, I don’t see it as a small job or big. At least he is not begging . And I genuinely believe that charity does not make art or an artist. There are millions of stories like Savi Siddhu’s.
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) March 19, 2019
आखिरी में उन्होंने बताया कि हम क्या कर सकते हैं जिससे ऐसी प्रतिभा व्यर्थ ना जाये। उन्होंने ट्वीट किया-“हम सभी जागरूक विकल्प बनाते हैं। सिनेमाघरों में जाएं और ऐसी फिल्मों के लिए टिकट खरीदें जिसमें सवी सिद्धू जैसी अज्ञात प्रतिभा हो, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वे वही करे जिसमे वे सबसे अच्छे हैं, वो कलाकार बने जो वे बनना चाहते हैं। मुझे बस इतना ही कहना था। धन्यवाद।”
We all make conscious choices. Go to cinemas and buy tickets for films that has unknown amazing talent like Savi Siddhu to make sure that they continue to be what they are best at, to be the artist they want to be. That’s all I had to say . Thank you
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) March 19, 2019