Mon. Dec 23rd, 2024
    राखी सावंत ITA award

    आई टी ए पुरस्कार (ITA award) समारोह 2018 में राखी सावंत भी आई थीं और उनके साथ थे उनके होने वाले पति दीपक कलाल। लगता है अबतक अपनी बेतुकी हरकतों से लाइमलाइट बटोरने से राखी का पेट नहीं भरा है तभी तो इस समारोह के लिए उन्होंने अजीबो-गरीब कपड़े पहन लिए हैं।

    अगर आप यह पढ़ रहे हैं तो हम जानते हैं कि आप कुछ मज़ेदार ख़बर पढ़ना चाहते हैं तो आइये आपको दिखाते हैं राखी सावंत का यह नया अवतार।

    https://www.instagram.com/p/BrSLGQ9BcQ0/

    https://www.instagram.com/p/BrQr81oH-ov/

    https://www.instagram.com/p/BrQpyV3HULO/

    राखी सावंत ने काले रंग की चमकीली जैकेट और पैंट पहन रखी थी और इसके साथ उन्होंने फलों से भरी एक टोकरी जैसी टोपी भी लगा रखी थी जिसमें वह किसी फलों की दूकान से कम नहीं लग रही थीं।

    https://www.instagram.com/p/BrR6y3NB8_T/

    राखी सावंत ने कुछ दिन पहले एक नया ड्रामा शुरू किया है। मामला यह है कि राखी सावंत ने अपनी शादी का एक कार्ड पोस्ट किया है जिसके अनुसार वह इंडिया गोट टैलेंट 8 (India got talent) में आए और सोशल मीडिया पर अजीबोगरीब पोस्ट करते नज़र आने वाले, दीपक कलाल से शादी कर रहीं हैं।

    https://www.instagram.com/p/BrQu5iNBELN/

    शादी के इस निमंत्रण पत्र के अनुसार यह जोड़ा 31 दिसम्बर को लोस एंजेलेस में शादी करने वाला है। निमंत्रण पत्र में लिखा है कि, “पुरे परिवार के साथ दीपक और राखी सावंत की शादी। दो प्यार भरे दिल एक साथ जुड़ रहे हैं और एक दुसरे से हमेशा प्यार करते रहने का वादा करते हैं।”

    दीपक ने भी यही निमंत्रण पत्र अपने सोशल मीडिया अकाउंट के ज़रिये भी पोस्ट किया है। अब यह शादी सच है या मज़ाक यह राखी और दीपक ही जानते हैं। इंडियनएक्सप्रेसडॉटकॉम (indianexpress.com) नामक वेबसाइट को दी गए अपने एक साक्षात्कार में राखी ने अपनी शादी की खबर को सच बताया और कहा है कि, “यह बात सच है कि मैं शादी करने जा रही हूँ। फ़िल्म जगत में सब शादी कर रहे हैं और मुझे लगता है कि अब मुझे भी शादी कर लेनी चाहिए।

    दीपक ने इंडिया गोट टैलेंट के सेट पर मेरे सामने शादी का प्रस्ताव रखा था और मैंने हाँ कहने का निर्णय लिया है। अभी हमने बस तारीख़ तय की है और उसकी तैयारियां करना हम शुरू करने वाले हैं।”

    यह भी पढ़ें: प्रियंका और निक जोनस को पीछे छोड़ प्रिया प्रकाश वारियर बनी इन्टरनेट पर इस साल की सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली सेलेब्रिटी

    By साक्षी सिंह

    Writer, Theatre Artist and Bellydancer

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *