Mon. Jan 6th, 2025
    yogi aditynath

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और आरएसएस के खिलाफ फेसबुक पर अपमानजनक पोस्ट करना 5 लोगों को भारी पड़ गया। पुलिस ने आईटी एक्ट के अंतर्गत उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है।

    एडिशनल एसपी अजय प्रताप सिंह ने बताया कि जिन 5 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गयाहै उनके नाम है राणा सुल्तान जावेद, ज़ीशान हारुन, शफ़ीक़ और किंग खान। गौरव गुप्ता नाम के शख्स ने इन पाँचों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया।

    एसपी सिंह ने बताया कि इन सब ने फेसबुक पर मुख्यमंत्री और संघ के बारे में विवादास्पद टिपण्णी की थी। ये पोस्ट 14 नवम्बर को किया गया था। उसके पास स्थानीय लोगों के विरोध और मांग के बाद ये एफआईआर दर्ज की गई।

    By आदर्श कुमार

    आदर्श कुमार ने इंजीनियरिंग की पढाई की है। राजनीति में रूचि होने के कारण उन्होंने इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़ कर पत्रकारिता के क्षेत्र में कदम रखने का फैसला किया। उन्होंने कई वेबसाइट पर स्वतंत्र लेखक के रूप में काम किया है। द इन्डियन वायर पर वो राजनीति से जुड़े मुद्दों पर लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *