चुनाव के दौर से गुजर रहे तेलंगाना में एक चुनाव प्रचार के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हैदराबाद का नाम बदलकर ‘भाग्यनगर’ करने का सुझाव दिया था। अब भाजपा ने योगी आदित्यनाथ के प्रस्ताव का समर्थन किया है और कहा है कि अगर पार्टी सत्ता में आई तो इस पर विचार करेगी।
रविवार को हैदराबाद के गोशमहल विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी राजा सिंह के समर्थन में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हैदराबाद का नाम बदलकर भाग्यनगर करने का सुझाव दिया था। उन्होंने कहा था ‘अगर आप चाहते हैं कि हैदराबाद का नाम बदलकर ‘भाग्य्मागर हो जाए तो भाजपा को वोट दे।’
In public meeting at Sngareddy and Boduppal, Medchal, Telangana. #SaffronTelangana pic.twitter.com/O0SsWkSuPY
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 2, 2018
सोमवार को भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और उत्तर प्रदेश से भाजपा के राज्यसभा सांसद जीवीएल नरसिम्हा ने इस सुझाव का समर्थन किया और अख कि तेलंगाना में सत्ता में आने के बाद पार्टी इस सुझाव पर विचार करेगी।
उन्होंने कहा ‘योगी जी पार्टी के बड़े नेता हैं। हैदराबाद में सभी जानते हैं कि प्राचीन समय में इसकाक नाम भाग्यनगर था। ये एक अच्छा सुझाव है भाजपा इस मुद्दे को आगे बढ़ाएगी। ये लोगों को उनके गौरवशाली इतिहास से जोड़ने का एक तरीका है। निज़ाम के शासन ने यहाँ के भविष्य को बर्बाद कर दिया था। इसका पुराना गौरवशाली नाम भाग्यनगर होने से लोगों को ख़ुशी होगी और वो इसका स्वागत करेंगे।’ राव ने ये बातें एक प्रेस कांफ्रेंस में कही।