Wed. Dec 4th, 2024
    प्रियंका गाँधी वाड्रा

    लखनऊ में आयोजित कांग्रेस कमिटी की बैठक में प्रियंका गांधी ने पार्टी के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। उसके बाद कांग्रेस विधायक आराधना मिश्रा ने ऐलान कर दिया है कि उत्तर प्रदेश के सभी 80 सीटों पर कांग्रेस पार्टी अपने लोग खड़े करेगी। उन्होंने कहा कि ’11 अलग विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष प्रियंका गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की और यह फैसला आया कि सभी 80 सीटों पर पार्टी अपने प्रत्याशी उतारेगी।’

    लोकसभा में ज्यादा से ज्यादा सीटें हासिल करने के लिए कांग्रेस प्रदेश के मतदाताओं को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विशाल रोड शो किया। लोकसभा चुनाव से पहले यह रोड शो कांग्रेस के पास आखिरी मौका था यूपी में अपनी ताकत दिखाने का।

    पार्टी की तकदीर बदलने के लिए बीते 23 जनवरी को प्रियंका गांधी को पार्टी में औपचारिक तरह से शामिल कर लिया गया है।

    लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी व बहुजन समाजवादी पार्टी के साथ चुनाव लड़ने और गठबंधन में कांग्रेस को शामिल न करने का ऐलान करने के एक दिन बाद ही कांग्रेस ने प्रियंका को यूपी का भार सौंप दिया।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *