Sat. Jan 4th, 2025
यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं how to make youtube channel in hindi

यूट्यूब भारत समेत पुरे विश्व में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जाने वाली वेबसाइट में से एक है। आप भी इसमें अपना चैनल बनाना चाहते होंगे। पर क्या आप ने कभी सोचा है की एक अच्छे चैनल की शुरुआत कैसे की जाती है?

अपने जीमेल अकाउंट से चैनल बनाने तक की पूरी प्रक्रिया आज हम आपको बताएँगे। अगर आप जीमेल अकाउंट बनाना नहीं जानते तो आप यहाँ से सीख सकते हैं।

सबसे पहले आप ये निश्चित कर लें कि आप का चैनल किस विषय पर आधारित होगा। लोग अकसर यूट्यूब चैनल बना तो लेते हैं, लेकिन उन्हें यह नहीं पता होता है कि किस प्रकार की विडियो उसमें डालनी है।

इसके लिए यह जरूरी है कि आप अपना चैनल बनाने से पहले वीडियो बनाने का अभ्यास करें। आप पहले से मौजूद चैनलों को देख सकते हैं, और यह आईडिया लगा सकते हैं कि आपको कैसी विडियो बनानी हैं।

विषय-सूचि

यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं? (how to make youtube channel in hindi)

अपना खुद का चैनल बनाने के लिए निम्नलिखित बताये गए निर्देश अपनाएं।

1. यूट्यूब की वेबसाइट खोलें।

अपने ब्राउज़र पर जाकर यूट्यूब लिखे और सर्च का बटन दबा दे। आप के सामने यूट्यूब की वेबसाइट खुल जाएगी।

2. अपना अकाउंट साइन इन करें।

अपनी स्क्रीन के दायीं ओर ‘sign in’ लिखे बटन पर क्लिक कर दें।

3. जीमेल आईडी से लॉग इन करें।

अब आप इस पेज में अपनी जीमेल आईडी और पासवर्ड डाल कर साइन इन पर क्लिक करें।

4. जैसे ही आप साइन इन कर लेंगे तो यूट्यूब का होम पेज खुल जायेगा और आप लॉगिन हो चुके होंगे।

 

5. ‘my channel’ पर क्लिक करें।

अब आप अपने स्क्रीन के दांयी तरफ अपने अकाउंट ‘my channel’ पर क्लिक करें।

6. अपने चैनल का नाम लिखें।

अब आपके सामने एक बॉक्स खुलेगा जिसमे आपको अपने चैनल का नाम डाल कर क्रिएट चैनल पर क्लिक कर दें।

7. अपने चैनल के लिए प्रोफाइल फोटो और कवर फोटो डालें।

अब आपका चैनल बन चुका है। अब आप इसमें प्रोफाइल फोटो और बैकग्राउंड फोटो अपलोड कर लीजिये।

अब आपका यूट्यूब चैनल बनकर तैयार है। आप इसमें अब विडियो अपलोड कर सकते हैं।

यूट्यूब से पैसे भी कमाएं (how to earn money from youtube in hindi)

आज ऑनलाइन दुनिया में पैसे कमाने के बहुत से साधन हैं। यूट्यूब उनमें से एक है। यह जानने के लिए, कि आप ऑनलाइन किन साधनों से पैसे कमा सकते हैं, यहाँ दिए गए लिंक पर क्लिक करके पढ़ें। (ऑनलाइन पैसा कैसे कमायें how to earn money online in hindi)

आप यूट्यूब पर अपना वीडियो डाल कर पैसे भी कमा सकते हैं। आपने यूट्यूब पर कई बार वीडियो के शुरू होने से पहले विज्ञापन देखे होंगे। ये विज्ञापन गूगल द्वारा ही चलाये जाते हैं।

अगर आप गूगल एडसेंस की नियम एवं शर्तों के अंतर्गत इसके लिए योग्य हैं तो आप इससे पैसे कमा सकते हैं।

गूगल एडसेंस की ज्यादा जानकारी के लिए आप हमारा एडसेंस का आर्टिकल पढ़ सकते हैं। (गूगल एडसेंस क्या है? google adsense)

यूट्यूब पर चैनल बनाने और पैसा कमाने से सम्बंधित अधिक जानकारी पाने के लिए आप नीचे दी गयी विडियो देख सकते हैं, जो ‘टेक्निकल गुरूजी’ नामक चैनल से ली गयी है।

यूट्यूब चैनल बनाने या उससे सम्बंधित यदि आपका कोई भी सवाल या विचार हो, तो आप उसे नीचे कमेंट में लिख सकते हैं।

4 thoughts on “यूट्यूब चैनल कैसे बनायें?”
  1. मुझे यूट्यूब में अकाउंट बनाना है. कैसे बनाएं?

    1. नमस्कार आशुतोष, आप जीमेल से लॉगिन कर यूट्यूब एक्सेस कर सकते हैं। अगर आप चैनल बनाना चाहते है तो आप इस आर्टिकल से सीख सकते हैं।

  2. अपने यूट्यूब चैनल मे गूगल द्वारा चलाये गए AD से रूपए कमा सकते है क्या सर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *