Wed. Nov 6th, 2024
    yami gautam

    बॉलीवुड ब्यूटी यामी गौतम का मानना है कि अपनी आखिरी फिल्म ‘उरी:द सर्जिकल स्ट्राइक‘ में अपने किरदार के करण उन्हें अपनी आगामी फिल्म “बाला” में किरदार मिला है। उन्होंने कहा कि कुछ फिल्में और किरदार ऐसे होते हैं जो अन्य फिल्ममेकर की नजरो में एक अभिनेता की धारणा को बढ़ा देती हैं।

    इस पर टिपण्णी करते हुए, यामी ने एक बयान में कहा-“मुझे लगता है कि हम अभिनेता प्रत्येक फिल्म के साथ अपने सांचों को ढालते रहते हैं। हम जो भी फिल्म करते हैं, उसका एक प्रक्षेपण होता है कि हम कौन हैं और हम क्या करने में सक्षम हैं। मुझे कुछ अद्भुत परियोजनाओं और कुछ बहुत ही चुनौतीपूर्ण भूमिकाओं पर काम करने का सौभाग्य मिला है।”

    “लेकिन मुझे लगता है कि ‘उरी …’ के बाद लोगों ने मुझे पूरी नई रोशनी में देखा है और यह सभी अभिनेताओं के लिए सच है। हमे प्रत्येक फिल्म के बाद थोड़े अलग तरीके से लिया जाता है। और यह हमारी नौकरी का अद्भुत हिस्सा है। ‘उरी …’ के बाद, इसने पल्लवी जैसी भूमिका ली कि फिल्म निर्माता अब मुझे एक नई रोशनी में देखते हैं और मुझे लगता है कि यह ‘उरी …’ के कारण था कि इस तरह का एक अलग विचित्र किरदार मुझे ‘बाला’ में मिला।”

    ‘उरी..’ में यामी द्वारा निभाए गए एक इंटेलीजेंस अफसर के किरदार ने लोगों के मन में यामी की छवि को बदलकर रख दिया और यामी का ऐसा मानना है कि इसी किरदार की वजह से उन्हें ‘बाला’ में काम करने का मौका मिला।

    फिल्म “बाला” में आयुष्मान खुराना और भूमि पेडनेकर भी अहम किरदार निभा रहे हैं। यामी फिल्म में लखनऊ की एक सुपरमॉडल का किरदार निभा रही हैं। यामी ने पहले खुलासा किया था कि उन्हें कहानी सुनते ही इससे जुड़ाव हो गया था।

    bala

    फिल्म में एक ऐसे पुरुष की कहानी दिखाई जाएगी जो समय से पहले गंजेपन का सामना करना पड़ता है। फिल्म का निर्देशन स्त्री फेम अमर कौशिक कर रहे हैं। इसमें सौरभ शुक्ला, जावेद जाफरी और सीमा पाहवा भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *