Tue. Apr 23rd, 2024

    मोरक्को के सुरक्षा बलों ने मंगलवार को आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) से संपर्क के शक में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। मोरक्को खुफिया ब्यूरो के सेंट्रल ब्यूरो ऑफ ज्यूडीशियल इनवेस्टिगेशन ने बयान जारी कर कहा कि संदिग्ध (33) को सोशल एप्लीकेशन्स और नेटवर्क पर आईएस का प्रचार करने और आईएस की चरमपंथी विचारधारा का समर्थन करने के लिए गिरफ्तार किया गया।

    समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, संदिग्ध ने बम और विस्फोटक बेल्ट बनाने के तरीके बताने वाली वीडियो रिकॉर्डिग्स प्रसारित की थीं।

    बयान के अनुसार, उसने आईएस के नाम पर लोगों को आतंकवादी कार्य करने के लिए भी उकसाया। इसमें ‘लोन वॉफ’ हमले शुरू करना भी शामिल था।

    जांच में यह भी खुलासा हुआ कि मोरक्को में एक आत्मघाती हमले की तैयारी कर रहा संदिग्ध विदेश में आईएस के मीडिया नेताओं और आईएस समर्थकों के संपर्क में था।

    बयान के अनुसार, संदिग्ध को सरकारी वकील के कार्यालय की देखरेख में जांच पूरी होने के बाद सजा सुनाई जाएगी।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *