Mon. Oct 14th, 2024
    पेट्रोल-डीजल की कीमत

    पेट्रोल के दाम थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आज सितम्बर 21 को पेट्रोल के दामों नें फिर रिकॉर्ड तोड़ा। मुंबई में पेट्रोल की कीमतों में 9 पैसे का उछाल आया, जिसके बाद प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत 89.69 रुपए हो गया है।

    वहीँ यदि दिल्ली के बात करें, तो दिल्ली में पेट्रोल 10 पैसे बढ़कर 82.32 रुपए प्रति लीटर पर पहुँच गया है।

    अन्य शहरों की बात करें तो कोलकाता में पेट्रोल 9 पैसे बढ़कर 84.16 प्रति लीटर है, वहीँ चेन्नई में 10 पैसे की उछाल के बाद यह 85.58 रुपए प्रति लीटर हो गया है।

    जाहिर है देश के विभिन्न राज्यों में पेट्रोल की कीमतें अलग होती हैं, क्योंकि प्रत्येक राज्य सरकार अलग-अलग टैक्स वसूलती है।

    डीजल की कीमतों की बात करें तो लगातार दुसरे दिन डीजल की कीमत स्थिर रही। मुंबई में डीजल 78.42 रुपए प्रति लीटर पर रहा, वहीँ दिल्ली में यह 73.87 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।

    दिल्ली और मुंबई की तरह चेन्नई और कोलकाता में भी डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं आया, और वहां इनकी कीमत क्रमश 75.72 रुपए और 78.10 रुपए प्रति लीटर रहा।

    विश्व स्तर पर बात करें तो तेल की कीमतों में स्थिरता आने के आसार हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प नें हाल ही में खाड़ी देशों से कच्चे तेल की कीमतों को कम करने के लिए कहा था।

    एसबीआई बैंक का मानना है कि कच्चे तेल की कीमतों में स्थिरता आने से पेट्रोल और डीजल की कीमतें भी कम हो जायेंगी।

    जाहिर है पिछले करीबन 1 महीनें से पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं।

    सरकार नें इसका कारण वैश्विक मुद्दे बताये हैं। वहीँ विपक्ष और आम जनता नें इसके लिए सरकार को घेरा है।

    विगत 10 सितम्बर को पुरे देश में इसी कारण भारत बंद भी रहा था।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *