मुंबई, 8 मई (आईएएनएस)| मुंबई के कुर्ला में बुधवार को एक मंजिला चॉल का एक हिस्सा ढहने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक वृद्धा घायल हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
बीएमसी आपदा नियंत्रण विभाग ने कहा कि घटना कुर्ला उपनगरीय क्षेत्र के कुरैशी नगर में स्थित पठान चॉल की है।
घटना के बाद वृद्धा राहेमदी (65) को बचा लिया गया, वहीं अब्दुल राशिद कुरैशी (48) को सिओन अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया। वृद्धा को हल्की चोट आई है।
Add Comment