Thu. Apr 25th, 2024

    राष्ट्रीय राजधानी में प्याज की कीमत में वृद्धि को लेकर भाजपा नेताओं और सांसदों विजय गोयल व मिनाक्षी लेखी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ प्रदर्शन किया। राष्ट्रीय राजधानी में प्याज की कीमत में बढ़ोतरी का आरोप केजरीवाल सरकार पर लगाते हुए गोयल ने कहा कि जहां राजधानी के लोग प्रदूषित वायु और जल से पहले से ही जूझ रहे हैं, केजरीवाल लोगों को ‘खाने भी नहीं देना चाहते।’

    केजरीवाल ने कहा था कि केंद्र ने नियंत्रित कीमतों पर दिल्ली सरकार को प्याज की आपूर्ति बंद कर दी है, जिससे प्याज की कीमत 100 रुपये प्रति किलो का आंकड़ा पार कर गई।

    गोयल ने 23 नवंबर को कहा था कि केंद्र ने प्याज के बारे में दिल्ली सरकार की आवश्यकता के बारे में पूछा था, ‘लेकिन दिल्ली सरकार ने कोई जवाब नहीं दिया और वह अब राजनीति कर रही है।’

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *