Sat. Jan 4th, 2025
    मार्वल फ़िल्म स्टूडियोज

    फैन्स आने वाली फ़िल्म ‘एवेंजर 4’ की सभी पिछली फ़िल्मों के मैराथन की योजना बना रहे थे औरअब मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स ने फैन्स के इस कार्य को और भी आसान कर दिया है। फ़िल्म स्टूडियो ने एमसीयू की एक टाइमलाइन रिलीज़ की है जिसमें फैन्स इस फ़िल्म की सभी कड़ियों को एक के बाद एक होते देख सकते हैं।

    कॉमिकबुकडॉटकॉम (comicbook.com) नामक एक वेबसाइट के अनुसार यह किताब पिछले 10 सालों में आई मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स की हर साल की फ़िल्मों का ब्यौरा देगी और यह कुछ इस प्रकार होगा।

    1943-1945: कैप्टन अमेरिका:पहला एवेंजर

    2010: आयरन मैन

    2011: आयरन मैन 2, द इनक्रेडिबल हल्क, थॉर

    2012: द एवेंजर: आयरन मैन 3

    2013: थॉर: द डार्क वर्ल्ड

    2014: कैप्टन अमेरिका: द विंटर सोल्जर, गार्डियन ऑफ़ द गैलेक्सी, गार्डियन ऑफ़ द गैलेक्सी भाग 2

    2015: एवेंजर: ऐज ऑफ़ अल्त्रोंन, एंट-मैन

    2016: कैप्टन अमेरिका: सिविल वार, स्पाइडर मैन:होमकमिंग

    2016-2017:डॉक्टर स्ट्रेंज

    2017: ब्लैक पैंथर, थॉर रंग्नारोक, एवेंजर: इनफिनिटी वार

    फैन्स ने इसबात पर जरूर ध्यान दिया होगा कि यह टाइमलाइन पूरी नहीं हुई है क्योंकि इसमें एंट-मैन और वास्प स्पाइडरमैन को शामिल नहीं किया गया है और होमकमिंग को एवेंजर के चार साल बाद बताया गया है जबकि असल में इसमें 8 सालों का अंतर है।

    इस उलझन को दूर करते हुए मार्वल स्टूडियो के अध्यक्ष केविन ने कहा कि,” इस बात पर काफी विवाद हो रहे थे इसलिए हम लोगों ने यह टाइमलाइन ज़ारी करने का निर्णय लिया है। अभी हम यह नहीं कह सकते कि कब हम यह टाइमलाइन प्रकाशित करेंगे पर हम यह जरूर करेंगे।”

    उन्होंने आगे कहा कि,”यह किसी को भी भौचक्का करने के लिए नहीं है। मुझे नहीं पता कि इसी प्रकार मैं दुबारा यह करूँगा या नहीं। पर यह सभी फ़िल्मों को एक स्थान पर रखने का तरीका है। चाहे किसी अखबार की बात हो या फिर कहकर बताने की, हम कभी भी अपनी फ़िल्म की रिलीज़ डेट के बारे में कुछ नहीं बताते हैं।

    और यह एक अनुमान होता है कि यदि कोई फ़िल्म नवम्बर 2017 में आने वाली है तो यह नवम्बर 2017 में ही आएगी और ऐसा नहीं भी हो सकता है।

    अपनी पिछली फ़िल्मों की तरह ही एवेंजर 4 भी कुछ ख़ास लेकर दर्शकों के सामने हाज़िर होगी। फैन्स को फ़िल्म को बेसब्री से इंतज़ार है।

    यह भी पढ़ें:पॉप स्टार जायन मलिक ने गाया सलमान खान का यह हिंदी गाना, देखिये फैन्स ने क्या कहा

    By साक्षी सिंह

    Writer, Theatre Artist and Bellydancer

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *