Tue. Apr 16th, 2024

    बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने जब कहा कि उत्तर प्रदेश में ‘जंगल राज’ है, तो पुलिस ने जवाब देने के लिए ट्विटर का सहारा लिया और मुठभेड़ों के आंकड़े गिना दिए। मायावती के बयान का मुकाबला करते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किए गए ट्वीट में कहा गया, “आंकड़े बोलते हैं, जंगल राज भूतकाल की बात थी, वर्तमान की नहीं। पिछले 2 से अधिक सालों में हुई 5,178 पुलिस मुठभेड़ों में 103 अपराधी मारे गए और 1,859 से अधिक घायल हुए। 17,745 अपराधियों ने या तो आत्मसमर्पण कर दिया या फिर अपनी खुद की जमानत को रद्द कर जेल लौट आए।”

    इससे पहले, मायावती ने अपने बयान में हैदराबाद की एक पशु चिकित्सक युवती से सामूहिक दुष्कर्म करने के बाद उसकी हत्या के चार आरोपियों पर हैदराबाद पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई की तारीफ की।

    उन्होंने कहा, “हैदराबाद पुलिस की कार्रवाई सराहनीय है। उत्तर प्रदेश में यह रोज होता है और वह भी सिर्फ एक जिले में नहीं, बल्कि सभी जिलों में, फिर चाहे वह जवान लड़कियां हों या उम्रदराज महिलाएं। किसी को छोड़ा नहीं जाता। ‘यूपी में जंगल राज’ है।”

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *