आज महाशिवरात्रि के पर्व पर गंगा, यमुना और सरस्वती नदियों के संगम पर श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा हुआ है क्योंकि महाकुम्भ के दौरान किये जाने वाले पवित्र स्नान की आखिरी तिथि है। कुम्भ मेला जोकि विश्व का सबसे बड़ा धार्मिक त्योहार होता है, उसका आज आखिरी दिन है।
शिवरात्रि है महाकुम्भ के लिए महत्वपूर्ण :
शिवरात्रि का पर्व जोकि एक हिन्दू पर्व है, कुम्भ मेले के लिए भी यह बहुत महत्वपूर्ण है। यह हर 12 सालों में आयोजित किये जाने वाले सबसे बड़े धार्मिक सोहार्द कुम्भ मेले का अंत करता है। अतः हर कुम्भ मेले के आखिरी दिन शिवरात्रि होती है। इस साल भी यह मेला आज 4 मार्च को ख़त्म होगा। इस वर्ष लगभग 22 करोड़ श्रद्धालुओं के इस पवित्र संगम में दुबकी लगाने का अनुमान लगाया जा रहा है।
महाशिवरात्रि के बारे में जानकारी :
महाशिवरात्रि का पर्व जोकि आज मनाया जा रहा है, 12 महीनों में यह एक बार आता है। हिंदुओं के धार्मिक पुरानों में लिखा हुआ है की महाशिवरात्रि के दौरान भगवान् शिव ने समुंद्र मंथन से पैदा हुए विष को पी लिया था और तबसे ही इस दिन को शिवरात्रि के रूप में मनाया जाता है। पेश की गयी रिपोर्ट्स के अनुसार आज के पावन दिन में लगभग 1 करोड़ श्रद्धालु इस संगम में डुबकी लगायंगे।
कुम्भ मेले के बारे में जानकारी :
कुम्भ मेला हिन्दू की पौराणिक कथाओं पर आधारित है। यह पूरी दुनिया में सबसे बड़ी सार्वजनिक सभा और सामूहिक कार्य है। अर्द्ध कुंभ हर छह साल में आयोजित किया जाता है, जबकि कुंभ मेला 12 साल बाद आता है। इसका आयोजन गंगा के तट पर होता है। गंगा नदी को सबसे पवित्र माना जाता है एवं यह भी माना जाता है की यदि कुम्भ के समय गंगा में स्नान किया जाए तो स्नान करने वाले के सारे पाप धुल जाते हैं। अतः हर साल करोड़ों की संख्या में लोग यहाँ पधारते हैं।
यह प्रयागराज में होता है जिसे पहले अलाहाबाद के नाम से जाना जाता था लेकिन योगी सरकार ने इसका नाम अब प्रयागराज रख दिया है। इस साल योगी सरकार ने अर्ध कुम्भ का नाम बदलकर कुम्भ कर दिया है कुम्भ को बदलकर महाकुम्भ कर दिया है।