पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के सरगना मसूद अज़हर की मौत की अफवाहों के बीच संगठन ने बयान जारी कर कहा कि “वह जिन्दा है और अच्छा कर रहे हैं।” इससे पूर्व पाकिस्तान की अस्थानीय मीडिया अफवाह फैला रही थी कि मसूद अज़हर गंभीर रूप से बीमार है।
पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने दावा किया था कि “आतंकी सरगना की सेहत बहुत ख़राब है और मौजूदा वक्त में उनका पाकिस्तान में इलाज जारी है।” इसके बाद सोशल मीडिया पर मसूद अज़हर की मौत की अफवाहे उड़ने लगी थी। कई ट्वीटर उपभाक्ताओं ने कहा कि “वह भारतीय वायु सेना द्वारा की गयी बालाकोट हवाई हमले में मारा गया है।”
Masood Azhar is still alive some people only want him to come on media and say “India is again wrong” https://t.co/WjfpUmVEbj
— Hamid Mir حامد میر (@HamidMirPAK) March 3, 2019
पुलवामा आतंकी हमले का साजिशकर्ता
मसूद अज़हर आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद का सरगना है और यह संगठन पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में सक्रीय है। भारत में साल 2001 में हुए संसद के हमले में जेईएम ही था। साथ ही साल 2016 में पठानकोट में वायुसेना के बेस पर किये गए हमले का भी मसूद अज़हर मास्टरमाइंड था।
पाक विदेश मंत्री का कबूलनामा
हाल ही में शाह महमूद कुरैशी ने सीएनएन को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि जहां तक मेरी जानकारी है, मसूद अजहर पाकिस्तान में ही हैं। उन्होने कहा कि लेकिन वह इतना बीमार है कि घर से बाहर भी नहीं निकल सकता है। मसूद अजहर पर कार्रवाई के बाबत कुरैशी ने कहा कि पाक इस मामले में कदम भी उठा सकता है। मसूद अजहर की गिरफ्तारी के बाबत उन्होंने कहा कि अगर उसके खिलाफ सबूत मिलता है तो कार्रवाई जरूर की जाएगी।
कश्मीर के पुलवामा जिले में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 से अधिक जवान शहीद हो गए थे। जिसकी जिम्मेदारी पाकिस्तान की सरजमीं पर आसरा लिए जैश ए मोहम्मद ने ली थी।
मसूद अज़हर और अन्य आतंकियों को पाकिस्तान के ख़ुफ़िया विभाग ने साल 1999 में एयर इंडिया के विमान को हाईजैक कर भारतीय कैद से रिहा करवाया था।