Mon. Dec 23rd, 2024
    kamal-nath

    कांग्रेस के घोषणापत्र में सरकारी कार्यालयों में आरएसएस पर बैन लगाने के वादे के बाद से भाजपा और कांग्रेस में आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ का वीडियो शेयर किया है जिसमे कमलनाथ मुसलमानो को आरएसएस के प्रति आगाह करते नज़र आ रहे हैं और कह रहे हैं ‘बस चुनाव तक आरएसएस से सावधान रहें, उसके बाद हम उन्हें देख लेंगे।’

    पात्रा ने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए कांग्रेस नेताओं को ‘फैंसी ड्रेस वाले हिन्दू’ कहा जो जनेऊ धारण करते हैं।उन्होंने आरोप लगाया कि कमलनाथ ने मुसलमानों को कांग्रेस के साथ खड़े होने के लिए कहा और चुनाव के बाद हिंदुओं से निपटने का वादा किया।

    वीडियो के सामने आने के बाद कमलनाथ ने एक स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा कि उन्होंने सभी को चेतावनी दी कि आरएसएस के माध्यम से बीजेपी मतदाताओं को उत्तेजित करने या भ्रमित करने की कोशिश करेगी क्योंकि उनके पास चर्चा या बचाव करने के लिए कुछ भी नहीं है। उन्होंने कहा ‘मैं एक बार फिर से वीडियो में जो कहा मैंने दोहराया। मैंने कहा कि भ्रमित मत हो और 28 नवंबर के बाद उन्हें पूर्ण सुरक्षा दी जायेगी।’

    चुनाव के बाद ‘उनको देख लेंगे’ की टिप्पणी के बारे में पूछने पर कमलनाथ ने कहा कि सबसे पुरानी पार्टी निश्चित रूप से उन लोगों से निपटती है जो समाज को विभाजित करने का प्रयास करते हैं। उन्होंने कहा कि आरएसएस पर उनकी पार्टी का स्टैंड वही था जो पिछली सरकारों, केंद्र और गुजरात सरकार के बाद था।

    कांग्रेस ने रविवार को अपने घोषणापत्र में सरकारी कर्मचारियों के आरएसएस की गतिविधियों में भाग लेने पर प्रतिबंध लगाने और सरकारी कार्यालयों में शाखा लगाने पर प्रतिबन्ध की बात की थी।

    By आदर्श कुमार

    आदर्श कुमार ने इंजीनियरिंग की पढाई की है। राजनीति में रूचि होने के कारण उन्होंने इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़ कर पत्रकारिता के क्षेत्र में कदम रखने का फैसला किया। उन्होंने कई वेबसाइट पर स्वतंत्र लेखक के रूप में काम किया है। द इन्डियन वायर पर वो राजनीति से जुड़े मुद्दों पर लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *