कंगना रानौत की फ़िल्म ‘मणिकर्णिका’ की कमाई में सोमवार को गिरावट देखी गई है। फ़िल्म ने सोमवार को 5.10 करोड़ की कमाई की है और इसके साथ फ़िल्म का कुल कलेक्शन 47.65 करोड़ रूपये हो चूका है।
ट्रेंड के अनुसार यह आशा है कि फ़िल्म की कमाई पहले सप्ताह में 60 करोड़ के लगभग रहेगी।
#Manikarnika is decent on crucial Mon. Decline on Day 4 [vis-à-vis Day 1]: 41.71%… North circuits continue to lead… Week 1 should be close to ₹ 60 cr [as per trends]… Fri 8.75 cr, Sat 18.10 cr, Sun 15.70 cr, Mon 5.10 cr. Total: ₹ 47.65 cr. India biz. #Hindi #Tamil #Telugu
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 29, 2019
वहीं विक्की कौशल की फ़िल्म ‘उरी’ का बॉक्स ऑफिस पर जोश बरक़रार है। तीसरे सप्ताह में भी फ़िल्म शानदार कमाई कर रही है। फ़िल्म ने रविवार को 9.20 तथा सोमवार को 3.40 करोड़ रुपये की कमाई की है और इसके साथ ही फ़िल्म की कुल कमाई 160.78 करोड़ हो चूका है।
#UriTheSurgicalStrike refuses to slow down… The josh is intact… [Week 3] Fri 4.40 cr, Sat 9.75 cr, Sun 9.20 cr, Mon 3.40 cr. Total: ₹ 160.78 cr. India biz. #Uri #HowsTheJosh
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 29, 2019
यदि रोहित शेट्टी और रणवीर सिंह की सबसे बड़ी फ़िल्म ‘सिम्बा’ की बात करें तो अपने पांचवे सप्ताह में फ़िल्म ने ठीक ठाक कमाई की है। सोमवार को 12 लाख रूपये की कमाई करने के साथ फ़िल्म का कुल कलेक्शन 239.60 करोड़ रूपये हो चूका है।
#Simmba [Week 5] Fri 12 lakhs, Sat 33 lakhs, Sun 35 lakhs, Mon 12 lakhs. Total: ₹ 239.60 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 29, 2019
फ़िल्म ‘उरी’ को उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री कर दिया गया है और इस करण संभव है कि और भी ज्यादा लोग सिनेमाघरों में आएँगे।
सिनेमाघरों में फिलहाल चल रही एक और फ़िल्म की बात करें तो नवाज़ुद्दीन की फ़िल्म ‘ठाकरे’ का भी सप्ताहांत अच्छा रहा है। फ़िल्म ने शनिवार को 10 करोड़ तथा रविवार को 6.90 करोड़ की कमाई की है और इसके साथ ही फ़िल्म की कुल कमाई 22.90 करोड़ हो चुकी है।
फ़िल्म का मराठी वर्जन सुपरहिट है पर हिंदी वर्जन में फ़िल्म फ्लॉप हो चुकी है।
#Thackeray has a healthy weekend… #Marathi version is dominating with superb biz, while #Hindi version is best in #Maharashtra… Fri 6 cr, Sat 10 cr, Sun 6.90 cr. Total: ₹ 22.90 cr. India biz. #Hindi #Marathi
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 28, 2019
यह भी पढ़ें: फ़िल्म ‘राम लखन’ ने पूरे किये 30 साल, अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित ने लगाए फ़िल्म के गानों पर ठुमके