Wed. Jan 15th, 2025
    इन लोक सभा चुनावों में, भोपाल में कांग्रेस की तरफ से उतर रही हैं करीना कपूर खान?

    कांग्रेस नेता चाहते हैं कि बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान, मध्य प्रदेश के भोपाल से 2019 लोक सभा चुनाव लड़े। गुड्डू चौहान और अनीस खान के मुताबिक, करीना की उम्मीदवारी से शहर में भाजपा की मरम्मत करने में मदद मिलेगी।

    गौरतलब है कि भोपाल में दशकों से भाजपा के नेता को ही चुना गया है। गुड्डू और खान ने ये कहा है कि चूँकि करीना की बहुत बड़ी फैन-फोल्लोविंग है इसलिए उन्हें भाजपा को हराने के लिए काफी वोट मिल जाएँगे।

    कांग्रेस नेताओं ने आगे कहा कि ये तथ्य कि करीना, मंसूर अली खान पटौदी की बहु हैं, इसलिए वे अभिनेत्री के लिए और ज्यादा फायदेमंद होगा। मंसूर का जन्म भोपाल में हुआ था। वे सैफ अली खान के पिता हैं।

    पटौदी परिवार के भोपाल से गहरे ताल्लुकात रहे हैं। और चौहान और खान जल्द मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमल नाथ से मिलकर उनके आगे ये प्रस्ताव रखने वाले हैं।

    आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें कि 1991 में भोपाल से मंसूर ने लोक सभा चुनाव लड़ा था मगर भाजपा के सुशील चन्द्र वर्मा के हाथों उन्हें हार सहनी पड़ी थी।

    इस दौरान, भोपाल सांसद आलोक संजर ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि पार्टी के पास किसी शक्तिशाली नेता की कमी है और इसलिए वे चुनावों के लिए अभिनेत्री को लाने की सोच रहे हैं।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *