Fri. Sep 13th, 2024
    निर्मला सीतारमण

    भारत और कज़ाकिस्तान ने सैन्य सहयोग के एक नए अध्याय को शुरू करने के लिए रजामंदी दे दी है। भारतीय रक्षा मंत्री और उनके समकक्षी कज़ाकिस्तान के रक्षा मंत्री नुर्लन येर्मेक्बयेव ने बैठक में इस प्रस्ताव पर मोहर लगा दी।

    रक्षा मंत्री निर्मला सितारमण तीन दिवसीय कज़ाकिस्तान के दौरे पर है। दोनों नेताओं ने सैन्य और रक्षा तकनीक के बाबत बातचीत की। उन्होंने रक्षा क्षेत्र में द्विपक्षीय संबंधों को एक नया आयाम देने के बाबत भी वार्ता की थी।

    भारत और कज़ाकिस्तान रक्षा क्षेत्र में सहयोग ज्ञापन को नये सिरे से लागू करेंगे। दोनों देश साल 2009 से रणनीतिक साझेदार है। निर्मला सीतारमण ने साथ ही रक्षा उत्पादनों के विषय में भी चर्चा की।

    साझा रक्षा सामान के उत्पादन दोनों देशो के मज़बूत रिश्तों और अनुभव पर आधारित था। साथ ही उन्होंने कज़ाकिस्तान के विदेश मंत्री के साथ क्षेत्रीय विकास के बाबत भी चर्चा की थी।

    भारत और कज़ाकिस्तान के रक्षा सहयोग में सैन्य तकनीक सहयोग, सैन्य प्रशिक्षण, अभ्यास, साझा सैन्य अभ्यास शामिल है। 200 से अधिक रक्षा फौजी प्रशिक्षण के लिए भारत आयेंगे। दोनों देशों ने पिछले माह दक्षिणी कज़ाकिस्तान में सफल  साझा सैन्याभ्यास किया था।

    भारत और कज़ाकिस्तान के रक्षा मंत्री कजाकिस्तान के सैन्य दल के ध्वजारोहण समारोह में शरीक हुए थे.। ये सैन्यदल भारतीय सैन्यदल के साथ मिलकर यूएन पासकीपिंग फाॅर्स में शामिल होंगे।

    निर्मला सीतारमण ने कज़ाकिस्तान के रक्षा मंत्री को बंगलुरु में फरवरी 2019 में होने वाले एरो इंडिया 2019 में शामिल होने का निमंत्रण दिया है।

    भारतीय रक्षा मंत्री ने राष्ट्रीय रक्षा विशविद्यालय का दौरा किया जहां उन्हें इंडियन मिलिट्री आर्ट रूम दिखाया गया। इस आर्ट रूम की स्थापना भारतीय सहयोग से की गई थी।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *