Fri. Oct 4th, 2024
    मोदी का इजराइल दौरा

    भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी इजराइल के ऐतिहासिक दौरे पर हैं। आज दौरे के दूसरे दिन दोनों देशों के नेताओं ने 7 अहम् मुद्दे जैसे कृषि, स्वच्छ पानी, स्पेस, आई.टी. आदि पर समझौते किये। ये समझौते दोनों देशों के लिए आने वाले समय में बहुत जी जरूरी माने जा रहे हैं।

    इससे पहले प्रधान मंत्री मोदी का इजराइल के प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू द्वारा भव्य स्वागत किया गया। दोनों नेताओं ने बहुत से मुद्दों पर चर्च्चायें की जिसमे आतंवाद एक बहुत ही अहम् मुद्दा है। इसके बाद मोदी नेतन्याहू के घर पर मेहमान बनके रुके और दोनों नेताओं ने साथ खाना खाया।

    नरेंद्र मोदी, नेतन्याहू, इजराइल, मोदी का इजराइल दौरा,

    भारत और इजराइल के बीच जो 7 अहम् समझौते हुए हैं वे हैं –
    भारत में साफ़ जल संरक्षण के लिए एमओयू
    भारत में पानी की कमी को पूरा करने के लिए एमओयू
    इसरो और इजराइल स्पेस एजेंसी के बीच सहयोग प्रोग्राम
    भारत-इजराइल डेवलेपमेंट कॉर्पोरेशन के तहत तीन साल के लिए कृषि के छेत्र में काम
    भारत-इजराइल इंडस्ट्रियल रिसर्च एंड डेवलेपमेंट एंड टेक्नोलॉजिकल इनवेंशन फंड के लिए 40 मिलियन डॉलर
    जीईओ-एलईओ ऑप्टिकल लिंक के लिए एमओयू
    छोटे सेटेलाइट्स को बिजली के लिए एमओयू

    इन सब समझौतों दो देखकर लगता है की किस प्रकार यह दौरा दोनों देशों के लिए कितना अहम् है। इसके अलावा नरेंद्र मोदी ने इजराइल के प्रधान मंत्री नेतन्याहू को सपरिवार भारत आने का न्योता भी दिया जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *