भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने गुरुवार को कहा कि हार्दिक पांड्या को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी सीमित ओवरों की सीरीज से बाहर कर दिया गया है क्योंकि वह पीठ की समस्या से जुझ रहे है। भारत और ऑस्ट्रेलिया दो मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला और पांच मैचों की एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला, 24 फरवरी से विशाखापत्तनम में खेलने वाले हैं। रवींद्र जडेजा को वनडे के लिए पांड्या के स्थान पर बुलाया गया है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अपने आधिकारिक बयान में कहा, ” टीम इंडिया के आलराउंडर हार्दिक पांड्या को आगामी टी-20 और वनडे सीरीज से पीठ की समस्या के कारण टीम से बाहर कर रखा है।”
NEWS: Hardik Pandya ruled out of Paytm Australia’s tour of India due to lower back stiffness. @imjadeja has been named replacement for Hardik Pandya for the 5 ODIs #AUSvIND pic.twitter.com/l8DUOuDlU3
— BCCI (@BCCI) February 21, 2019
बयान में आगे, ” बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने ऑलराउंडर को आराम देने और बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में अपनी पीठ के बल लेटकर ताकत और कंडीशनिंग का काम करने का फैसला किया। पांड्या अगले सप्ताह से अपना ताकत का काम शुरू करेंगे।”
बयान में आगे कहा गया, ” टी-20 में अब 14 सदस्यों की टीम होगी। रविंद्र जडेजा को हार्दिक पांड्या के स्थान पर एकदिवसीय टीम में जगह दी गई है।”
पांड्या के इंग्लैंड और वेल्स में 30 मई से शुरू होने वाले विश्व कप में भारत के लिए महत्वपूर्ण होने की उम्मीद है।
25 साल का यह खिलाड़ी हाल में कुछ दिनो पहले कॉफी विद करण जैसे लोकप्रिय चैट शो में महिलाओ के ऊपर विवादस्पद टिप्पणी करते हुए नजर आया था। उनके साथ इस विवाद में केएल राहुल भी फंसे थे।
जिसके बाद दोनो खिलाड़ियो को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान बीच सीरीज में देश वापस बुला लिया गया था।
लेकिन उसके कुछ दिनो बाद दोनो खिलाड़ियो के ऊपर से बीसीसीआई ने तुरंत प्रभाव से निलंबन रद्द कर दिया था और पांड्या भारत की राष्ट्रीय टीम से न्यूजीलैंड में जुड़ गए थे।
पांड्या ने अबतक भारत की तरफ से 45 वनडे ममैच खेले और 30 की औसत से 731 रन बनाए है और उनके नाम 44 एकदिवसीय विकेट भी है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी सीरीज की बात करे, भारत को 24 फरवीरी को विशाखापट्नम में पहला टी-20 मैच खेलना है जबकि दूसरा टी-20 बेंगलुरू में 17 फरवरी को खेला जाएगा।
पांच वनडे मैचो की सीरीज का उद्घाटन मैच 2 मार्च को हैदराबाद में खेला जाएगा और बाकि के मैच नागपुर, रांची, मोहाली और दिल्ली में खेले जाएंगे।
ऑस्ट्रेलिया जो भारत के खिलाफ बिना स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर के खेलेगी, उनको बड़े पैमाने में एक और झटका लगा है क्योंकि उनके बाए-हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क भारत के खिलाफ आगामी सीरीज से चोट के कारण बाहर हो गए है।