Mon. Dec 9th, 2024
    BHARAT POSTER

    मुंबई, 4 जून (आईएएनएस)| फिल्म ‘आर्टिकल 15’ का ट्रेलर सलमान खान अभिनीत फिल्म ‘भारत’ के साथ दिखाया जाएगा। पहला टीजर रिलीज होने के बाद, ‘आर्टिकल 15’ का ट्रेलर देशभर में वाहवाही बटोर रहा है।

    इस साल ईद पर रिलीज होने वाली फिल्म ‘भारत’ के साथ आयुष्मान खुराना अभिनीत फिल्म ‘आर्टिकल 15’ का ट्रेलर भी दिखाया जाएगा। फिल्म के निर्माता सलमान खान के विशाल प्रशंसक वर्ग पर भरोसा रखते हैं। यही वजह है कि ‘आर्टिकल 15’ का ट्रेलर ‘भारत’ के साथ दिखाने का फैसला लिया गया है जो फिल्म के प्रति व्यापक लोकप्रियता लाएगा।

    डिजिटल स्पेस के माध्यम से दर्शकों की दिलचस्पी को समझते हुए, सलमान की लोकप्रियता के मद्देनजर भारत के साथ फिल्म का ट्रेलर निर्माताओं के लिए लाभदायक साबित होगा।

    ‘आर्टिकल 15’ लंदन इंडियन फिल्म फेस्टिवल के दसवें संस्करण में वल्र्ड प्रीमियर के लिए तैयार है। लंदन इंडियन फिल्म फेस्टिवल दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा फेस्टिवल माना जाता है और यह इन्वेस्टिगेटिव ड्रामा ओपनिंग नाइट फिल्म होगी।

    फिल्म में ईशा तलवार, एम.नसार, मामोज पाहवा, सयानी गुप्ता, कुमुद मिश्रा और मोहम्मद जीशान अयूब भी नजर आएंगे।

    ‘आर्टिकल 15’ अनुभव सिन्हा द्वारा निर्देशित है।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *