Fri. Mar 29th, 2024
    मायावती

    राष्ट्रीय जनता दल (राजद) पार्टी ने रविवार को कहा कि उन्होंने बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती को बिहार से राज्यसभा में भेजने का प्रस्ताव दिया था जिसे मायावती ने अस्वीकार कर दिया है। तेजस्वी यादव ने कहा कि मायावती बीजेपी के केन्द्र में सत्ता पर बने रहने तक राज्यसभा में नहीं जाना चाहती है।

    राजद नेता तेजस्वी यादव ने बिहार में राज्यसभा चुनाव की तारीख घोषित होने के बाद मायावती को फोन किया था। मायावती ने यह कहते हुए राजद का प्रस्ताव अस्वीकार कर दिया कि केन्द्र में भाजपा की सरकार रहते वह संसद में नहीं जाना चाहती है। इस बारे में तेजस्वी यादव ने संत रविदास जयंती समारोह में यह बात कही।

    गौरतलब है कि राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने भी पिछले साल जुलाई में मायावती को बिहार से राज्यसभा में भेजने की पेशकश की थी। दरअसल उत्तर प्रदेश में दलित हिंसा के मुद्दे को संसद में उठाने की इजाजत नहीं देने से आहत होकर मायावती ने राज्यसभा से इस्तीफा दिया था। साथ ही अमित शाह के ऊपर आरोप लगाए थे।

    चुनाव आयोग ने शुक्रवार को घोषणा करते हुए कहा कि बिहार में छह राज्यसभा सीटों सहित देश में कुल 58 राज्यसभा सीटों पर चुनाव 23 मार्च को होगा।

    गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा में बसपा के पास राज्यसभा सीटों के लिए अपेक्षित संख्या में विधायक नहीं है। दलित कवि और रहस्यवादी संत रविदास के जन्मदिन के अवसर पर एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिहार विधानसभा में विपक्ष नेता तेजस्वी यादव ने बीजेपी के ऊपर जमकर निशाना साधा। साथ ही चिराग पासवान व रामविलास पासवान को लेकर भी तेजस्वी ने आरोप लगाए।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *