आगामी लोकसभा चुनाव में अपना दल एनडीए में शामिल होगा या नहीं यह फैसला 28 फरवरी दल की बैठक में कर लिया जाएगा। अपना दल उत्तर प्रदेश की भाजपा से नाराज है। इस बाबत उसने धमकी भी दी थी कि वे गठबंधन से हाथ पीछे खींच लेंगे।
इस बैठक की पुष्टि पार्टी के नेताओं आशीष पटेल व अनुप्रिया पटेल ने की। गुरुवार को इन दोनों ने कांग्रेस सचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ आवास पर बैठक की थी। अनुप्रिया पटेल नरेंद्र मोदी सरकार में जूनियर हेल्थ मिनिस्टर हैं।
अपना दल प्रमुख आशीष ने बताया कि,”हम गठबंधन में आगे रहेंगे या नहीं यह निर्णय हम 28 फरवरी के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक के बाद लेंगे। हमारे पास अभी विकल्प मौजूद हैं। जल्द ही कोई फैसला लिया जाएगा।”
प्रियंका गांधी के साथ बैठक पर उन्होंने कहा कि,”मुझे इसबारे में फिलहाल कुछ नहीं पता कि आगे क्या होगा।” उन्होंने बैठक की बात को सिरे से खारिज कर दिया। साथ ही यह भी कहा कि तमाम प्रयासों के बावजूद भी अनुप्रिया ने कोई बात नहीं की है।
जानकारों के मुताबिक गुरुवार को हुई बैठक में अपना दल और कांग्रेस के गठबंधन के भविष्य पर चर्चा हुई है। फिलहाल अपना दल यूपी में भाजपा व एनडीए गठबंधन का हिस्सा है। अपना दल का आरोप है कि भाजपा उन्हें तव्वजों नहीं दे रही है। उनकी मांगों को दरकिनार कर रही है। अपना दल के पास मिर्जापुर व प्रतापगढ़ की सीट है।