Thu. Oct 31st, 2024
    हिना खान फ़िल्म

    ख़बर यह है कि हिना खान को एक फ़िल्म मिल गई है जिसके द्वारा वह बॉलीवुड में अपना कदम रखने वाली हैं। टाइम्स ऑफ़ इंडिया से अपनी बातचीत के दौरान हिना ने इन खबरों की पुष्टि की है।

    हिना ने कहा है कि, “यह एक महिला उन्मुख कहानी है। मुझे फ़िल्म के बारे में यह बात सबसे ज्यादा पसंद है कि यह एक ऐसे समय और स्थान की कहानी है जहाँ हम शहरी जीवन की व्यस्तता, तकनिकी और दिनभर की भागदौड़ से दूर हैं।

    एक नए माध्यम में अपने आप को चुनौती देने के लिए मैं रोमांचित महसूस कर रही हूँ।” फिलहाल तो हिना के चाहने वाले उन्हें कोमलिका के रूप में देखने के लिए बेताब हैं। हिना ने ट्विटर पर यह बताया है कि वह दिसम्बर के दुसरे सप्ताह से शूटिंग शुरू करेंगी।

    https://www.instagram.com/p/BqmbhiHgQ0A/

    हिना खान एक टीवी कलाकार के तौर पर बहुत प्रसिद्ध हैं। हिना ने 2009 में धारावाहिक ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से छोटे पर्दे की कलाकार बनी। 2016 में हिना ने इस कार्यक्रम को अलविदा कह दिया।

    अपने द्वारा निभाए गए किरदार अक्षरा से हिना खान ने लम्बे समय तक दर्शकों के दिल पर राज किया है। बाद में हिना ने ‘खतरों का खिलाड़ी’ और ‘बिग बॉस 11’ में भी भाग लिया जिसमें वह उपविजेता रही।

    बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद हिना ने तुरंत ही किसी कार्यक्रम में काम नहीं किया। कुछ समय अपने परिवार के साथ व्यतीत करने के बाद हिना ने एकता कपूर के कार्यक्रम ‘कसौटी ज़िन्दगी की में कोमोलिका का किरदार किया है।

    क्या आप भी हिना की आने वाली फ़िल्म देखने के लिए उत्साहित हैं? कमेंट करें और हमें बताएं।

    यह भी पढ़ें:तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम मुनमुन दत्ता (बबीता) ने लगाई बिग बॉस के प्रतिभागियों को फटकार

    By साक्षी सिंह

    Writer, Theatre Artist and Bellydancer

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *