‘रोमियो अकबर वाल्टर’ (RAW) ने शनिवार को काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और 2.25 करोड़ रूपये कमाए हैं।
निश्चित रूप से फिल्म को अपना प्रदर्शन करने के लिए पूरा मैदान खाली था और लगभग 2 करोड़ की कमाई करने की उम्मीद भी थी लेकिन फिल्म ने इससे भी अच्छा किया है।
बॉक्स ऑफिस पर मोटी रकम बटोरने के लिए फिल्म के पास एक और दिन है और फिल्म ने अबतक 36.60 करोड़ रूपये कमाए हैं। आशा है कि यह 40 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी।
#RomeoAkbarWalter witnesses a turnaround on [second] Sat… Lack of major opposition [new releases + holdover titles] – till Wed – will benefit… [Week 2] Fri 1.25 cr, Sat 2.25 cr. Total: ₹ 36.54 cr. India biz. #RAW
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 14, 2019
केसरी ने अपने चौथे शनिवार को 1.25 करोड़ रुपये की कमाई की है और इसका अबतक का कुल कलेक्शन 149.16 करोड़ रूपये हो चूका है।
यह फिल्म एक बड़ी हिट साबित हुई है।
विवेक अग्निहोत्री की द ताशकंद फाइल्स की बात करें तो दूसरे दिन फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी देखी गई है और तीसरे दिन भी फिल्म को यही बढ़ोतरी बनाए रखनी होगी। शुक्रवार को फिल्म ने 36 लाख रूपये की कमाई की है। वहीँ शनिवार को इसने 70 लाख कमाए हैं। फिल्म की कुल कमाई 1.06 करोड़ रूपये हो चुकी है।
#TheTashkentFiles witnesses growth on Day 2… Needs to maintain the momentum on Day 3 and also on weekdays for a satisfactory total… Fri 36 lakhs, Sat 70 lakhs. Total: ₹ 1.06 cr [250 screens]. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 14, 2019
यह भी पढ़ें: नई कहानी भी न सोच सके निर्माता? ‘स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर’ 1 और 2 में हैं यह समानताएं