Tue. Oct 8th, 2024
    sameera_reddy

    मुंबई, 16 जुलाई (आईएएनएस)| अभिनेत्री समीरा रेड्डी हाल ही में दूसरी बार मां बनी और उन्होंने एक प्यारी सी बच्ची को जन्म दिया। समीरा का कहना है कि उन्होंने भगवान से बेटी के लिए ही प्रार्थना की थी। समीरा ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर अपनी बच्ची की एक झलक साझा की। इस तस्वीर में समीरा बच्ची को अपनी बांहों में लिए नजर आ रही हैं।

    इस तस्वीर के कैप्शन में उन्होंेने लिखा, “इस छोटी सी बच्ची ने मुझे जंगली घोड़ों की ताकत दी। वह चाहती थी कि मैं खुद को फिर से खोजूं। वह जानती थी कि मैं खो गई हूं और उसने मुझे रास्ता दिखाया। मुझे मातृत्व का जश्न मनाने का मौका मिला, शारीरिक अवधारणा में बदलाव की चाहत मिली और सबसे जरूरी बात लोगों तक यह पहुंचाना था कि वे खुद को लेकर अच्छा महसूस करें।”

    समीरा ने आगे लिखा, “मैं खुश हूं कि यहां तक आने में लोगों ने मेरे साथ जुड़ाव महसूस किया और मुझे अपना समर्थन दिया! हमने एक बच्ची के लिए प्रार्थना की थी और हम धन्य हैं!”

    समीरा ने अपनी बेटी के आने की खुशखबरी 12 जुलाई को साझा की।

    ‘तेज’ अभिनेत्री ने बिजनेसमैन अक्षय वर्दे से 2014 में शादी की थी और साल 2015 में उन्होंने अपने पहले बच्चे को जन्म दिया।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *