Mon. Dec 23rd, 2024
    शाहरुख़ खान और सलमान खान आ रहे हैं साथ बिग बॉस 12 में

    बॉलीवुड में कितनी मशहूर जोड़ियाँ हैं जो दर्शकों के दिल में समाई हुई हैं, चाहे वो ‘राज-नरगिस’ की हो या ‘दिलीप-मधुबाला’ की, मगर आज तक एक भी जोड़ी ‘शाहरुख़-सलमान’ की जोड़ी को टक्कर नहीं दे पाई। उन दोनों को जब भी साथ देखा गया, फैंस पागल हो गए। शाहरुख़ हाल ही में, अपनी आगामी फिल्म “ज़ीरो” के प्रचार के लिए सलमान के शो “बिग बॉस 12” पर आये थे, जहाँ उन दोनों की मस्ती देख सभी दर्शक उत्साहित हो गए।

    इस फिल्म में, सलमान भी शाहरुख़ संग ‘इश्कबाज़ी‘ गाने में थिरकते हुए दिखाई पड़े हैं। उन दोनों का डांस देखकर फंस ख़ुशी से झूम उठे थे और अब ये एपिसोड वाकई फैंस के लिए किसी उपहार से कम नहीं होगा। इस शो पर, सलमान और शाहरुख़ एक दूसरे के साथ हसते हुए, नाचते हुए और गले लगाते हुए नज़र आ रहे हैं। वैसे तो इन दोनों की तस्वीरे सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं मगर एक तस्वीर है जो काफी सुर्खियाँ बटोर रही हैं। ये तस्वीर डाली हैं बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ खान ने।

    इस तस्वीर में, शाहरुख़ खान और सलमान खान नाचते हुए नज़र आ रहे हैं। वैसे जितनी ख़ास ये तस्वीर है, उससे भी ज्यादा खूबसूरत शाहरुख़ ने कैप्शन डाला है। उन्होंने लिखा है-“भाई ने फिर जियरा चकना चूर कर दिया। बिग बॉस और सलमान खान का इस खूबसूरत शाम के लिए शुक्रिया। आप सभी के लिए बहुत सारा प्यार।”

    https://www.instagram.com/p/BrZYIDIgLbk/?utm_source=ig_web_copy_link

    शाहरुख़ खान की फिल्म “ज़ीरो”, अगले हफ्ते सिनेमाघरों में आएगी। इस फिल्म में, अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ ने भी मुख्य किरदार निभाया है।

     

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *