Wed. Jan 8th, 2025
    'कबीर सिंह' के बाद, देश की सबसे बड़ी बाइकिंग फिल्म में नज़र आ सकते हैं शाहिद कपूर, जानिए डिटेल्स...

    पिछले साल दो फिल्में- ‘पद्मावत’ और ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ में अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने के बाद, शाहिद कपूर ने इस साल भी वही प्रथा जारी रखने की तैयारी कर ली है। वह फ़िलहाल संदीप वंगा के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘कबीर सिंह‘ की शूटिंग में व्यस्त हैं जिसमे उनके साथ कियारा अडवाणी भी अहम भूमिका में नज़र आएँगी।और अब शाहिद के अगले प्रोजेक्ट की भी खबर आ रही है।

    सूत्रों के मुताबिक, शाहिद जिन्हें अपने सोशल मीडिया पर अपनी नयी बीएमडब्ल्यू आर 1250 जीएस एडवेंचर की झलक दिखाते देखा गया था, वह कथित तौर पर अपनी अगली फिल्म में एक बाइकर की भूमिका निभाते नज़र आ सकते हैं।

    https://www.instagram.com/p/Butg4_GHbrt/?utm_source=ig_web_copy_link

    बॉलीवुड हंगामा की एक खबर के अनुसार, उड़ता पंजाब अभिनेता को देश की सबसे बड़ी बाइकिंग फिल्म के लिए चुना गया है जिसका निर्माण बहुत भव्य स्तर पर होगा। भले ही फिल्म की कास्टिंग पर अभी काम चल रहा हो, लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि शाहिद ने अभी से फिल्म की तैयारियां शुरू कर दी है।

    पोर्टल को सूत्रों ने बताया-“यह भारत से बाहर आने वाली सबसे महंगी फिल्मों में से एक होगी। फिल्म के निर्देशक पर फैसला किया जाना अभी बाकी है और समय सही होने पर निर्माता इसकी औपचारिक घोषणा कर देंगे।”

    इस दौरान, मुंबई मिरर की एक खबर ने कहा है कि शाहिद इस फिल्म में बहुत सारे स्टंट्स करने वाले हैं। इतना ही नहीं, अभिनेता बहुत जल्द किरदार की तैयारी शुरू कर देंगे और फिल्म में कई अवतारों में नज़र आयेंगे।

    अपने बीएमडब्ल्यू आर 1250 जीएस एडवेंचर के अलावा, जिसकी कीमत 18.25 लाख रुपये है, शाहिद, जो एक पागल बाइक-प्रेमी है, कई अन्य लक्जरी बाइक के मालिक भी हैं, जिसमें डुकाटी स्क्रैम्बलर 1200, एक हार्ले-डेविडसन फैटबॉय और एक यामाहा शामिल एमटी 01 शामिल है।

    https://www.instagram.com/p/BugFBUIn0WR/?utm_source=ig_web_copy_link

    अब ‘कबीर सिंह’ की बात की जाये, तो ये फिल्म तेलेगु ब्लॉकबस्टर ‘अर्जुन रेड्डी’ का रीमेक होगी। 21 जून को रिलीज़ होने वाली फिल्म के बारे में शाहिद ने एक इंटरव्यू में कहा था कि एक आइकोनिक फिल्म का रीमेक बनाना बहुत तनावपूर्ण होता है।

     

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *