Mon. Dec 23rd, 2024
    यूएन के अध्यक्ष एंटोनियो गुएटरेस

    संयुक्त राष्ट्र के अध्यक्ष एंटोनियो गुएटरेस ने बांग्लादेश के आगामी चुनावों को शांतिपूर्ण ढंग से निपटाने का आग्रह किया है। उन्होंने बांग्लादेश को चुनाव प्रक्रिया को हिंसामुक्त और भयमुक्त करने के लिए सुनिश्चित करने को कहा है। बांग्लादेश में सत्ताधारी दल के कार्यकर्ताओं द्वारा गिरफ्तारी और हमलों की खबरे आ रही है।

    सभी नागरिक खुद को सुरक्षित महसूस करें

    बांग्लादेश में आम चुनाव 30 दिसम्बर को आयोजित होंगे और यह देश के 11 वें आम चुनाव होंगे। यूएन सेक्रेटरी जनरल ने अपनी प्रतिबद्धता, एक शांतिपूर्ण और लोकतान्त्रिक बांग्लादेश को दोहराया है। यूएन के अध्यक्ष के प्रवक्ता स्टेफन दुज्जरिक ने बयान जारी कर कहा कि “सभी बंगलादेशी नागरिक, अल्पसंख्यकों और बच्चों सहित सभी खुद को मत देने के अधिकार के लिए सुरक्षित और आत्मविश्वासी महसूर करें। समाज और चुनावी निगरानीकर्ताओं को इस प्रक्रिया में अपनी भूमिका निभाकर, इसे सहयोग करना चाहिए।

    उन्होंने सभी हितधारकों से हिंसामुक्त और भय मुक्त माहौल होने के बाबत सुनिश्चित करने को कहा है। उन्होंने चुनाव से पहले, बाद मे और उस दौरान जबरदस्ती नहीं करने को कहा है, ताकि शांतिपूर्ण, समावेशी और विश्वशनीय चुनाव प्रक्रिया संपन्न हो सके।

    यूएन निगाहें बनाये हुए हैं

    यूएन ने सुरक्षा बलों से सभी उम्मीदवारों की निर्बाध और मुक्त चुनाव अभियान को भी सुनिश्चित करने को कहा है। संयुक्त राष्ट्र के अध्यक्ष एंटानियो गुएटरेस के प्रवक्ता ने कहा कि हम इस प्रक्रिया पर बेहद करीबी से निगाहे बनाये हुए है और हमें चुनाव में हिंसा और विपक्षी सदस्यों की गिरफ्तारी की खबरे मिली है।

    यूएन ने कहा कि वहां नागरिक समाज की जरुरत है और चुनाव पर निगरानी रखने वालों को भी चुनाव के दौरान अपनी भूमिका निभानी होगी। उन्होंने कहा कि बंगलादेशी नागरिकों को सुरक्षित मत देने के अधिकार पर विश्वास होना चाहिए। नागरिक समाज और चुनाव निगरानीकर्ताओं को इस प्रक्रिया में अपनी भूमिका को बखूबी निभाना होगा।

    विपक्षी दलों पर गाज

    विपक्षी दल ने बताया कि बांग्लादेश की पुलिस ने अभी तक 10,500 विपक्षी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है।विपक्षी दलों ने कहा कि 8 नवम्बर को चुनाव के ऐलान के बाद गिरफ्तारियों ने भय का माहौल तैयार कर दिया है। बीएनपी के इस्लामिक साझेदार, जमात ए इस्लामी ने कहा कि 3500 से अधिक समर्थक हिरासत में हैं।

    पुलिस के प्रवक्ता सोहेल राणा ने गिरफ्तारी के आंकड़े साझा करने से इनकार कर दिया लेकिन उन्होंने कहा कि बिना वारंट के बेबुनियादी गिरफ्तारी नहीं की जा रही है।

    मानव अधिकार निगरानी कर्ता समूह ने कहा कि बांग्लादेश में आगामी आम चुनावों से पूर्व दमनकारी राजनीतिक पर्यावरण इस प्रक्रिया की दायित्वता को धूमिल कर देगा। उन्होंने कहा कि उम्मीदवारों के नामांकन के अधिकारिक ऐलान के बाद ही हिंसा फैलनी शुरू हो जाती है, और अंत तक यही माहौल जारी रहता है।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *