Thu. Dec 19th, 2024
    बधाई हो

    हाल ही में रिलीज़ हुयी फ़िल्म ‘बधाई हो’ बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। यह फ़िल्म रिलीज़ के पहले दिन ही 2018 की, पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फ़िल्मों की लिस्ट में शामिल हो गयी है। फ़िल्म के ट्रेलर रिलीज़ के साथ ही इस फ़िल्म ने बज्ज क्रिएट कर लिया था। जिसका फ़ायदा फ़िल्म के कलेक्शन को मिलता दिख रहा है।

    आकड़ो की बात करें तो फ़िल्म क्रिटिक तरन आदर्श के अनुसार बधाई हो ने गुरुवार को 7.35 करोड़ की कमाई की , वहीं वीकेंड में इस कलेक्शन में क़माल की बढ़ोतरी देखने को मिली।

    शुक्रवार को फ़िल्म ने 11.85 करोड़ तथा शनिवार को 12.80 करोड़ की कमाई की है। सोमवार को 5.65 करोड़ कमाने के साथ ही इस फ़िल्म का कुल कलेक्शन 51.35 करोड़ हो गया है। इस फ़िल्म की कुल लागत 25 करोड़ रूपये है।

    आयुष्मान खुराना और सनाया मल्होत्रा की यह फ़िल्म एक मिडिल क्लास फैमिली की कहानी है जिसमे एक अधेड़ उम्र के कपल प्रेगनेंसी टेस्ट के लिए जाते हैं और यह टेस्ट पॉजिटिव आ जाता है। यह बात उनके लिए समाज में स्वीकार करने लायक नहीं रहती है। इसी मानसिक उधेड़बुन को दिखाती है यह फ़िल्म।

    फिल्म को काफी लोगों नें सपोर्ट किया है। करण जौहर नें ट्विटर पर फिल्म के सदस्यों को बधाई दी है।

    फिल्म नमस्ते इंग्लैंड भी बधाई हो के साथ ही रिलीज़ की गयी थी पर बॉक्स ऑफिस पर इसका बिजनेस काफी स्लो रहा है। नमस्ते इंग्लैंड की कुल कमाई अबतक 6.60 करोड़ रही है। दर्शकों के रिस्पोंस को देखकर लग रहा की की अगले हफ्ते तक टिके रहना इस फ़िल्म के लिए मुश्किल ही होगा।

    इस फ़िल्म की कुल लागत 40 करोड़ रूपये है। नमस्ते इंग्लैंड की शूटिंग इंडिया और इंग्लैंड में की गयी है। अर्जुन कपूर और परिणिती चोपड़ा जैसे स्टार्स भी इस फ़िल्म में अपने अभिनय का कुछ खास क़माल नहीं दिखा पाए।

    By साक्षी सिंह

    Writer, Theatre Artist and Bellydancer

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *