Tue. Dec 24th, 2024
    "फोटोग्राफ" ट्रेलर: बिना ग्लैमर और डांस के भी रोमांचक है नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और सान्या मल्होत्रा की प्रेम-कहानी

    पोस्टर से दर्शकों की दिलचस्पी बढ़ाने के बाद, आखिरकार नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और सान्या मल्होत्रा की फिल्म “फोटोग्राफ” का ट्रेलर आ ही गया। फिल्म का निर्देशन रितेश बत्रा ने किया है।

    ट्रेलर शुरू होता है नवाज़ से जो सान्या के किरदार को एक तस्वीर यानी फोटोग्राफ खिचवाने के लिए मनाते हैं। कहानी मुंबई में शूट हुई है और ऐसी दोनों अनजाने गेटवे ऑफ़ इंडिया पर मिलते हैं। धीरे धीरे जैसे ही ट्रेलर आगे बढ़ने लगता है, फिल्म की कहानी और रोमांचक होती जाती है।

    फिल्म की कहानी ये है कि एक फोटोग्राफर के ऊपर अपनी दादी से शादी का दबाव होता है तो वे एक शर्मीली अनजानी लड़की से दादी के आगे अपनी मंगेतर होने का नाटक करने के लिए कहता है मगर धीरे धीरे दोनों के बीच एक सम्बन्ध विकसित हो जाता है जो दोनों को पूरी तरह से बदल देता है।

    इस फिल्म को बेर्लिनाले फिल्म फेस्टिवल में भी बहुत सराहा गया था। इसकी स्क्रीनिंग सनडांस फिल्म फेस्टिवल में भी हुई थी। नवाज़ुद्दीन और सान्या दोनों ने ही खुद को बेहतर अभिनेता साबित किया है इसलिए दोनों को साथ में एक फिल्म में देखना बहुत ही अनोखा अनुभव होने वाला है।

    फिल्म का निर्माण अमेज़न स्टूडियोज और द मैच फैक्ट्री ने मिलकर किया है और ये 15 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *