Sat. Oct 12th, 2024
    प्रियंका गांधी ने शुक्रवार को ट्वीट किया कि कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के एक दिन बाद, उन्होंने भी मध्यम लक्षणों के साथ कोविड के लिए सकारात्मक परीक्षण किया है।

    बांदा, 27 अप्रैल| उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी जनसभा के मंच से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के तिंदवारी विधायक बृजेश प्रजापति द्वारा कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के खिलाफ की गई कथित टिप्पणी से यहां के कांग्रेसी नेताओं में उबाल आ गया है। कांग्रेस नेताओं ने विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज न किए जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

    कांग्रेस के बांदा जिलाध्यक्ष अखिलेश शुक्ला ने शनिवार को कहा, “प्रधानमंत्री की चुनावी जनसभा के मंच से केन्द्रीय मंत्री निरंजन ज्योति और प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा की मौजूदगी में तिंदवारी विधायक बृजेश प्रजापति ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के खिलाफ जिस तरह से अमर्यादित भाषा में टिप्पणी की है, उससे महिलाओं के प्रति भाजपा की नीयत उजागर होती है।”

    उन्होंने कहा, “चुनाव आयोग और जिला प्रशासन को स्वत: संज्ञान लेकर विधायक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए।”

    कांग्रेस के प्रदेश संगठन मंत्री साकेत बिहारी मिश्र ने कहा, “विधायक के भाषण का वीडियो जिला निर्वाचन अधिकारी और निर्वाचन आयोग को भेज कर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की गई है। यदि समय रहते कार्रवाई नहीं की गई तो कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करेंगे।”

    गौरतलब है कि गुरुवार को बांदा के कृषि विश्वविद्यालय मैदान में आयोजित प्रधानमंत्री की चुनावी जनसभा में उनके आने से कुछ समय पूर्व तिंदवारी के भाजपा विधायक बृजेश प्रजापति ने अपने भाषण में कहा था, “गांधी परिवार ने राहुल गांधी के रूप में एक मनोरंजन का साधन पहले से ही दे रखा था, अब इसमें उनकी बहन भी शामिल हो गई हैं।”

    प्रियंका को लेकर भाजपा विधायक जिस समय मंच से अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल कर रहे थे, उस समय मंच पर केन्द्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा के अलावा पांच जिलों के भाजपा विधायक और नेता मौजूद थे। किसी ने भी विधायक को रोकने की कोशिश नहीं की थी। अब जिले के कांग्रेसी नेता इस कथित टिप्पणी को मुद्दा बनाकर भाजपा को घेरने की रणनीति बना रहे हैं।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *