फिल्म ‘साहो‘ के मेकर्स इसे साल की सबसे बड़ी फिल्म बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। ये बाहुबली फेम प्रभास की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म है और इसलिए मेकर्स इसे ‘बाहुबली’ से भी बड़ी बनाने की योजना बना रहे हैं। फिल्म हिंदी के अलावा और भी कई भाषाओँ में रिलीज़ होगी ताकि दक्षिण के दर्शक भी अपने सुपरस्टार की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म का लुत्फ़ उठा सकें।
फिल्म से जुड़े करीबी सूत्र ने बताया-“बॉलीवुड की तरफ से कुछ अच्छे प्रस्ताव थे प्रभास के लिए जिसमे से करण जौहर का प्रस्ताव भी शामिल है। लेकिन प्रभास राज़ी नहीं हुए कि इनमे से कोई भी उनके स्टार स्टेटस से न्याय कर पाएगा। वही दूसरी तरफ, ‘साहो’ ऐसा प्रोजेक्ट है जिसपे प्रभास का पूरा नियंत्रण है।”
फिल्म के निर्माता और युवा निर्देशक सुजीत फिल्म के हर छोटे बड़े पहलु के लिए प्रभास से विचार विमर्श कर रहे हैं। सूत्र के मुताबिक, “प्रभास की अनुमति के बिना ‘साहो’ में एक पत्ता भी नहीं हिलता। उन्होंने अब फिल्म का एक स्वतंत्र हिंदी संस्करण करने का फैसला किया है और उच्चारण पर काम कर रहे हैं ताकि उन्हें हिंदी में ठोस लगे।”
सूत्र ने ये भी बताया कि फिल्म के चीनी संस्करण पर भी योजना बनाई जा रही है। सूत्र ने कहा-“साहो के एक्शन सीन्स सबसे अच्छी हॉलीवुड फिल्मो के स्तर के निकले हैं। वह ‘साहो’ को ‘बाहुबली’ के मुकाबले कई बड़े पैमाने पर रिलीज़ करने का सोच रहे हैं।”
15 अगस्त को रिलीज़ होने वाली इस फिल्म में श्रद्धा कपूर भी नज़र आएंगी। श्रद्धा भी फिल्म में काफी ज्यादा एक्शन करती दिखाई देंगी। उनके अलावा नील नितिन मुकेश भी एक अहम किरदार में दिखाई देंगे। और बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान भी फिल्म में गेस्ट अपीयरेंस कर सकते हैं।
फिल्म का सामना बॉक्स ऑफिस पर दो बड़ी फिल्मो से हो रहा है। एक है अक्षय कुमार की ‘मिशन मंगल’ और दूसरी है जॉन अब्राहम की ‘बटला हाउस’।