Sat. Oct 12th, 2024
    नच बलिए 9: 'साहो' फेम प्रभास और श्रद्धा कपूर आएंगे शो में नजर

    डांस रियलिटी शो ‘नच बलिए 9‘ हर हफ्ते बेहतर होता जा रहा है जिसमे सभी जोड़ियाँ कड़ी मेहनत कर दर्शकों के लिए अनोखे एक्ट लेकर आ रही हैं और सभी का दिल जीत रही हैं। आगामी सप्ताह भी बहुत रोमांचक होने वाला है जिसमे फिल्म ‘साहो‘ की जोड़ी प्रभास और श्रद्धा कपूर शो की शान बढ़ेगी। दोनों अपनी एक्शन फिल्म का प्रचार करने शो में पहुँचेंगे जो 30 अगस्त को रिलीज़ हो रही है। उनके आने से, शो का स्तर और ऊपर पहुँच जाएगा।

    जबकि रियलिटी शो में बॉलीवुड सितारों का प्रचार करने के लिए आना आम बात है लेकिन इस सीजन में ये पहली बार होगा क्योंकि इससे पहले शो में कुछ टीवी सितारें या गोविंदा समेत कुछ सितारें ही आ चुके हैं। जज रवीना टंडन और अहमद खान को दर्शक पसंद कर रहे हैं और जोड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन ने भी सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। ऐसे में शो की टीआरपी भी बहुत अच्छी चल रही है। और ‘साहो’ की टीम के आने से, न केवल फिल्म को बल्कि शो को भी फायदा पहुंचेगा क्योंकि पहली बार सभी को बाहुबली को करीब से देखने और जानने का मौका मिलेगा।

    https://www.instagram.com/p/B1TTh_QlukX/?utm_source=ig_web_copy_link

    इस दौरान, पिछले हफ्ते हमने देखा कि कैसे बबिता फोगाट और विवेक सुहाग शो से बाहर हो गए थे। इस सीजन का निर्माण सलमान खान कर रहे हैं। और मनीष पॉल शो की होस्टिंग करते हैं। जोड़ियों के नाम हैं अनीता हसनंदानी-रोहित रेड्डी, शांतनु माहेश्वरी-नित्यामी शिर्के, विशाल आदित्य सिंह-मधुरिमा तुली, फैसल खान-मुस्कान कटारिया आदि।

    अब फिल्म ‘साहो’ की बात करें तो इसका निर्देशन सुजीत ने किया है। फिल्म में प्रभास और श्रद्धा के अलावा नील नितिन मुकेश, महेश मांजरेकर और जैकी श्रॉफ जैसे अभिनेता भी दिखाई देंगे।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *