Wed. Nov 6th, 2024
    चेन्नई-मदुरै एक्सप्रेस

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में एक मार्च को लक्ज़री के मामले में सबसे उन्नत ट्रेन जिसका नाम तेजस एक्सप्रेस है, का उद्घाटन किया है। रिपोर्ट्स के अनुसार यह ट्रेन मदुरै से चेन्नई के बीच चलेगी और यह मेक इन इंडिया का ही एक प्रोजेक्ट है जोकि मेक इन इंडिया की ट्रेन 18 के बाद दूसरी उपलब्धि है।

    पूरी तरह से भारत में निर्मित :

    हाल ही में नरेन्द्र मोदी द्वारा लांच की गयी यह ट्रेन मेक इन इंडिया पहल के अंतर्गत चेन्नई में की इंटीग्रल कोच फैक्ट्री में बनाई गयी है। बतादें की कुछ समयह पहले लांच की गयी ट्रेन 18 भी यहीं बनाई गयी थी। यह चेन्नई से मदुरै के बीच चलने वाली सबसे तेज ट्रेन है।

    चेन्नई-मदुरै एक्प्रेस

    नवीनतम सुविधाओं से सज्जित :

    मदुरै से चेन्नई के बीच चलने वाली यह तराई लक्ज़री के मामले में सबसे उन्नत है एवं यह नवीनतम तकनीकों से सज्जित है। यदि इसमें उपलब्ध सुविधाओं की बात करें तो ट्रेन 18 की तरह हीयह तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराती है। यह तराई एक हवाईजाहज की तर्ज की सुविधाएं प्रदान करेगी।

    चेन्नई-मदुरै एक्सप्रेस

    इस ट्रेन का फर्स्ट क्लास कम्पार्टमेंट बिज़नस क्लास जैसा आराम दायक अनुभव प्रदान करने में सक्षम है। इसके साथ ही एग्जीक्यूटिव क्लास में यात्रियों को सोफा स्टाइल की कुर्सियों की सुविधा मिलती है जोकि बहुत ही आरामदायक होगी। इस ट्रेन का ध्येय यात्रियों को अत्यंत आरामदायक यात्रा अनुभव देना है और इसका निर्माण यही ध्यान में रखते हुए किया गया है।

    चेन्नई-मदुरै एक्सप्रेस

    जैसा की चित्रों में देख सकते हैं की ट्रेन में हवाईजहाज की ही तर्ज पर ही सुविधाएं प्रदान कराई जा रही हैं जैसे सीटों के पीछे LED स्क्रीन पैनल है जिसमे हम मनोरंजन के लिए प्रयोग कर सकते हैं, इसके साथ ही और भी कई आराम के साधन इस ट्रेन पर उपलब्ध हैं जोकि इस ट्रेन को भारत की सबसे लक्ज़री ट्रेन बनाते हैं।

    चित्र स्त्रोत: ट्विटर

    By विकास सिंह

    विकास नें वाणिज्य में स्नातक किया है और उन्हें भाषा और खेल-कूद में काफी शौक है. दा इंडियन वायर के लिए विकास हिंदी व्याकरण एवं अन्य भाषाओं के बारे में लिख रहे हैं.

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *