Fri. Oct 10th, 2025
पेट्रोल-डीजल की कीमतें

अभी कुछ दिन पहले ही केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीज़ल के दामों में 2.5 रुपये प्रति लीटर की दर से छूट देने व लगभग सभी राज्यों द्वारा अतिरिक्त 2.5 रुपये की छूट के बाद पेट्रोल-डीज़ल के दामों में कुल 5 रुपये प्रति लीटर की कमी की गयी थी।

5 रुपये की इस छूट से जनता को काफी राहत मिली थी, लेकिन पेट्रोल-डीज़ल के दामों ने फिर से करवट लेना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में मुंबई में पेट्रोल 21 पैसे और महँगा हो कर 84.50 रुपये प्रति लीटर पहुँच गया। वहीं डीज़ल 31 पैसे महँगा होकर 77.37 रुपये प्रति लीटर पर पहुँच गया है।

इसी तरह राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 21 पैसे महँगा होकर 82.03 रुपये प्रति लीटर व डीज़ल 29 पैसे महँगा होकर 73.82 रुपये प्रति लीटर की दर से मिल रहा है।

मालूम हो कि केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल-डीज़ल पर 2.5 रुपये प्रति लीटर की छूट देने व राज्यों से भी ऐसा करने का अनुग्रह करने के बाद भी दिल्ली सरकार ने इनके दामों में कोई कमी नहीं की है

देश के अन्य राज्यों में भी पेट्रोल-डीज़ल के दामों इसी तरह की बढ़ोतरी देखने को मिली है।

अगस्त के बाद से अभी तक पेट्रोल के दामों में 6.68 रुपये प्रति लीटर व डीज़ल के दामों में 6.73 रुपये प्रति लीटर की बढ़त देखी गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *