Mon. Dec 23rd, 2024
    पेट्रोल-डीजल की कीमत

    देश में ईंधन की कीमतें लगातार तेज़ी से काबू में आ रहीं है। अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल के दामों में आई कमी के चलते देश में भी ईंधन अब सस्ता होता जा रहा है।

    इसी के साथ मंगलवार को भी ईंधन के दामों में हुई कमी के साथ ही देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 13 पैसे व डीज़ल 12 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ है। इसी के साथ आज मंगलवार को दिल्ली में पेट्रोल के दाम 77.43 रुपये प्रति लीटर व डीज़ल के दाम 72.19 रुपये प्रति लीटर पर हैं।

    देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की बात करें तो वहाँ पेट्रोल के दाम में 16 पैसे व डीज़ल के दाम में 13 पैसे की कटौती की गयी है। इसी के साथ मुंबई में आज पेट्रोल 82.94 रुपये प्रति लीटर व डीज़ल 75.64 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है।

    मालूम हो कि अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल की कीमतों में पिछले 3 हफ्तों में करीब 21 फ़ीसदी गिरावट दर्ज़ की गयी है।

    अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल के दाम अब 70 डॉलर प्रति बैरल से भी नीचे पहुँच गए हैं। मालूम हो कि पिछले 26 दिनों से लगातार पेट्रोल-डीज़ल के दामों में कमी दर्ज़ की जा रही है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *