Sat. Nov 23rd, 2024
    योगी आदित्यनाथ

    गुरुवार को पुलवामा हमले में शहीद उत्तर प्रदेश के 12 सीआरपीएफ जवानों के घरवालों को योगी आदित्यनाथ सरकार ने 25 लाख रुपये अनुदान देने की घोषणा की है।

    सूत्रों ने बताया कि वित्तीय मदद के अलावे सरकार ने शहीद जवान के परिवार में से एक व्यक्ति को नौकरी देने की भी घोषणा की है।

    शहीद जवानों की अंतिम यात्रा को लेकर राज्य सरकार बड़ा आयोजन करेगी। जिसमें राज्य के मंत्री, पुलिस एसएसपी समेत डीएसपी व अन्य बड़े अधिकारियों को मौजूद होने की बात कही गई है।

    योगी आदित्यनाथ ने शहीद जवानों के प्रति अपनी पूरी संवेदना तथा हर संभव मदद की बात कही है। सूत्रों के मुताबिक शहीद जवानों में से कुल 12 जवान उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे।

    देश के लिए अपनी जान गवांने वालों की पुष्टि अवधेश कुमार यादव (चंदौली), पंकज कुमार त्रिपाठी (महराजगंज), अमित कुमार (शामली), प्रदीप कुमार (शामली), विजय कुमार मौर्य (देवरिया), राज विजय (मेनपुरी), महेश कुमार (इलाहबाद), रमेश यादव (वाारणसी), कौशल कुमार रावत (आगरा), प्रदीप सिंह (कन्नौज), श्याम बाबू (कानपुर देहात) और अजित कुमार आजाद (उन्नाव) के रुप में हुई है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *