Wed. Jan 8th, 2025
    सचिन तेंदुलकर

    भारत के क्रिकेट दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने शुक्रवार को कहा कि वह नही चाहते की आगामी विश्वकप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत मैच का बहिष्कार करके पाकिस्तान को मुफ्त के दो अंक दे। जिससे की हमारी कट्टर प्रतिद्वंदियों को मेघा-इवेंट में कोई फायदा हो।

    तेंदुलकर ने सुनील गावस्कर के इस विचार का समर्थन किया कि पुलवामा आतंकवादी हमला के मद्देनजर 16 जून की टाई में भारत को पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलना चाहिए और उनको मैच में मात देकर बदलना लेना चाहिए।

    तेंदुलकर ने पीटीआई से बात करते हुए कहा, ” भारत हमेशा से ही विश्वकप के मैचो में पाकिस्तान के खिलाफ ऊपर रहा है। और यह उनको दोबारा हराने का समय है। व्यक्तिगत रूप से उन्हें दो अंक देने और टूर्नामेंट में उनकी मदद करने से नफरत होगी।”

    दिग्गज बल्लेबाज ने आगे कहा, ” देश मेरे लिए हमेशा पहले आता है, तो जो मेरा देश फैसला लेंगा, मैं उस निर्णय का पूरे दिल से समर्थन करूंगा।”

    इससे पहले भारत के कई क्रिकेट खिलाड़ियो ने आगामी विश्वकप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच का बहिष्कार करने की मांग की है, जिसमें ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह, युजवेंद्र चहल और सौरव गांगुली जैसे खिलाड़ी शामिल है। लेकिन गुरुवार को सुनील गावस्कर ने कहा है कि भारत को हारा हुआ माना जाएगा अगर वह पाकिस्तान के खिलाफ 16 जून को मैच नही खेलते है।

    गावस्कर ने इंडिया टुडे से बात करते हुए कहा, ” अगर भारत पाकिस्तान के खिलाफ विश्वकप में मैच खेलने का निर्णय करता है तो कौन जीतेगा? मैं इस समय सेमीफाइनल और फाइनल की बात नही कर रहा हू। कौन जीतेगा? पाकिस्तान जीतेगा अगर भारत पाकिस्तान के खिलाफ मैच नही खेलेगा औऱ उन्हें मुफ्त के दो अंक मिल जाएंगे।”

    उन्होने आगे कहा, ” भारत अभी तक विश्वकप में पाकिस्तान को कई बार हराते हुए आया है, तो हम यह क्यों नही सोच सकते की पाकिस्तान को हराकर दो अंक कमाए जाए।  हम यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि वे प्रतियोगिता में आगे न बढ़ें।”

    विश्वकप 30 मई से इंग्लैंड और वेल्स में खेला जाएगा।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *