Fri. Mar 29th, 2024
    तमाम कल्याणकारी योजनाओं पर दिया गया खास ध्यान

    तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर रॉव ने शुक्रवार को घोषणा कि है कि वे 14 फरवरी को पुलवामा हमले में शहीद हर जवान के घरवालों को 25 लाख रुपये देगी।

    विधानसभा और परिषद दोनों ने पुलवामा हमले की निंदा करते हुए और शहीदों के परिवारों के साथ सहानुभूति व्यक्त करते हुए इस प्रस्ताव अपनाया है।

    दोनों ही सदनों के लोगों ने शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए 2 मिनट को मौन भी रखा था।

    ज्ञात हो कि बीते 14 फरवरी को कश्मीर के पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन ने एक आत्मघाती हमले को अंजाम दिया है। आतंकियों ने सीआरपीएफ जवानों के काफिले पर हमला किया था, जिसमें देश लगभग 40 जवान शहीद हो गए थे।

    तेलांगना से पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने अपने राज्य के शहीद सीआरपीएफ जवानों को आर्थिक मदद पहुंचाने की बात की थी। इस हमले से पूरा देश आहत है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के लोगों व शहीदों के परिवार वालों को आश्वासन भी दिया है कि शहीद जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। इस बाबत उन्होंने कूटनीति का सहारा लेना भी शुरु कर दिया है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *