Sat. Jul 27th, 2024
निकोलस मादुरो

वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने सोमवार को कहा कि “वह राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात के लिए रूस की यात्रा पर जायेंगे साथ ही रुसी कारोबारी प्रतिनिधियों से भी मुलाकात करेंगे।”

मादुरो की रुसी यात्रा

शुक्रवार को क्रेमलिन के प्रवक्ता दमित्री पेस्कोव ने कहा कि “मादुरो की रूस की यात्रा जल्द ही आयोजित की जाएगी। इसकी तारख का ऐलान जल्द ही किया जायेगा।”

राष्ट्रपति मादुरो ने ट्वीटर पर कहा कि “कुछ ही घंटो में मैं रूस की अधिकारिक यात्रा के लिए रवाना होऊंगा। वहां मैं अपने दोस्त और सहयोगी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और उनकी टीम के साथ मुलाकात करूँगा और इसके आलावा रूस के महत्वपूर्ण कारोबारी समूहों से भी मुलाकात करूँगा।”

उन्होंने कहा कि “द्विपक्षीय संबंधों के आयामों पर चर्चा की योजना है और सहयोग को बढाने विशेषकर, आर्थिक, संस्कृतिक और सामाजिक आयामों को बढाने के तरीको को ढूँढने की तरीको पर चर्चा करेंगे।” वेनेजुएला इस वर्ष की शुरुआत से आर्थिक और राजनीतिक संकट से जूझ रहा है।

जनवरी में अमेरिका समर्थिक जुआन गुइदो ने मादुरो पर दोबारा चुनावो में जीत के लिए धांधली करने के आरोप लगाये थे। मदोरो ने गुइदो को अमेरिका के हताहो की कठपुतली करार दिया था और आरोप लगाया कि अमेरिका लैटिन अमेरिकी देश में तख्ता पलट की कोशिश कर रहा है।

गुइडो ने खुद को देश का अंतरिम राष्ट्रपति घोषित कर दिया था और उन्हें अमेरिका सहित 50 देशो ने अपना समर्थन दिया था। यूएन जनरल असेंबली के 74 वें सत्र में पुतिन और मादुरो दोनों ही शामिल नहीं हो रहे हैं।

By कविता

कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *