प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को प्रयागराज में आयोजित कुंभ में डुबकी लगाने पहुंचे। जहां उन्होंने संगम में नहाने के बाद, पूजा-अर्चना की। इसके बाद उन्होंने मेले में सफाई की व्यवस्था देख रहे सफाईकर्मियों के पैर धोए और उन्हें ‘असली कर्म योगी’ कहा।
https://twitter.com/narendramodi/status/1099646962901622784
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने हाथ से कुछ सफाईकर्मचारियों के पैर धोए और उन्हें ‘अंगवस्त्रम्’ भी प्रदान किया। एक ट्वीट में पीएम ने लिखा कि, सफाईकर्मियों के पैर धोने के कार्य के वे सदैव अपने स्मरण में रखेंगे। वहां उन्होंने भगवान से 130 करोड़ भारतीयों की रक्षा की प्रार्थना भी की है।
Had the good fortune of taking a holy dip at the #Kumbh. Prayed for the well being of 130 Crore Indians. pic.twitter.com/jTI2QbmWxb
— Narendra Modi (@narendramodi) February 24, 2019
कुंभ मेले में सभा को संबोधित करने के दौरान पीएम ने कहा कि,”कुंभ मेले में सफाईकर्मचारियों का मेहनत व योग्दान अमूल्य है। यहां सफाई वाकई देखने लायक है। उन्होंने कहा कि सफाईकर्मचारी ही ‘सच्चे कर्म योगी’ हैं। यदि जनता का आशीर्वाद यूं ही रहा तो वे फिर उनके लिए काम करेंगे।”
पीएम ने यह भी कहा कि, “इस वर्ष के कुंभ की तुलना नहीं की जा सकती। सरकार ने इस ‘दिव्य कुंभ’ को ‘भव्य कुंभ’ में बदल दिया है।”
उन्होंने यह भी कहा कि, जिस साल पूरा देश बापू की 150वीं जयंती मना रहा है, उसी वर्ष यह भव्य कुंभ भी आयोजित किया गया है।
संबोधन में पीएम ने स्वंय को राष्ट्र का प्रधान सेवक भी कहा। साथ ही यह भी कहा कि इस वर्ष कुंभ को लेकर जो भी इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया गया है, वह हमेशा के लिए यहां रहेगा। उन्होंने संगम के नाविकों के गंगा मां व राम भगवान का सेवक कहा।