Sun. Sep 15th, 2024
    नरेंद्र मोदी और शेख हसीना

    प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमन्त्री शेख हसीना शनिवार को द्विपक्षीय वार्ता में मुलाकात करेंगे और संबंधो में मजबूती के लिए संयुक्त रूप से तीन परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। परिवहन, कोन्न्नेक्टिविटी, निर्माण और संस्कृति में छह से सात संधियों पर हस्ताक्षर होने की सम्भावना है।

    असम में राष्ट्रीय नागरिक पंजिका को लागू करने के मामले पर दोनों नेताओं की बैठक के दौरान चर्चा होगी। गुरूवार को बांग्लादेश की प्रधानमन्त्री ने कहा था कि “वह मोदी के आश्वासन से संतुष्ट है कि असम में एनआरसी के लागू होने से बांग्लादेश पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।”

    इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, बांग्लादेश के राजदूत सैयद मुआज्ज़ेम अली ने हसीना के लिए एक रिसेप्शन का  आयोजन किया था। हसीना ने कहा कि “उन्हें इसमें कोई दिक्कत नजर नहीं आती है। मैंने पीएम मोदी के साथ की थी, सब कुछ अच्छा है।”

    उन्होंने एक सप्ताह पूर्व पीएम मोदी से न्युयोर्क में मुलाकात की थी और कहा कि एनआरसी बंगलादेशियो के लिए गंभीर चिंता का कारण बनता जा रहा है। भारतीय प्रधानमन्त्री ने बंगलादेशी समकक्षी को आश्वस्त किया और कहा कि इसमें घबराने की कोई बता नहीं है, दोनों देशो के बीच अच्छे सम्बन्ध है।”

    विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने इसके बाबत ज्यादा जानकारी नहीं दी और कहा कि तीन परियोजनाओ का पीएम मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमन्त्री मिलकर उद्घाटन करेंगे। उन्होंने कहा कि “भारत और बांग्लादेश के सम्बन्ध कभी इतने करीब नहीं थे। चर्चा का फोकस द्विपक्षीय संबंधो पर होगा। जब मैं द्विपक्षीय संबंधो की बात कर रहा हूँ तो हम दोनों देशो के अगला कदम उठाने की बात कर रहे हैं जो रिश्ते को नयी उंचाइयो पर ले जायेंगे।”

    उन्होंने कहा कि “एनआरसी को शीर्ष अदालत ने लागू किया था और यह जारी प्रक्रिया है। विदेश मंत्रालय के नजरिये से यहाँ कुछ नहीं है। मेरे ख्याल से यह समझना महत्वपूर्ण है कि लंबित प्रक्रिया को पहले पूरा किया जाये।”

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *