Mon. Dec 23rd, 2024
    tej pratap yadav and aishwarya rai

    कल पूरा दिन तेज प्रताव यादव और ऐश्वर्या राय तलाक मामले में अटकलों का बाजार गर्म रहा। कई बार खबर आई कि तेज प्रताप मान गए हैं और तलाक की अर्जी वापस ले रहे हैं तो कई बार ये बात निकल कर सामने आई कि तेज प्रताप नहीं माने हैं और तलाक लेने पर अड़े हुए हैं।

    लेकिन सारी अटकलों पर विराम लगा कर तेज प्रताप ने ये साफ़ कर दिया है कि वो तलाक लेने के अपने फैसले पर अडिग हैं और उनका मन नहीं बदला है।

    पटना में पारिवारिक न्यायालय में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के बाद तेज प्रताप ने कहा कि वो तलाक की अर्जी वापस नहीं लेंगे और इसके साथ ही ये बात साफ़ हो गई कि सुलह के सारे रास्ते बंद हो चुके हैं। दोनों परिवारों की तरफ से उनका रिश्ता बचाने की भरपूर कोशिश की गई लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला।

    पारिवारिक न्यायालय ने तेज प्रताप के तलाक की याचिका पर सुनवाई 8 जनवरी के लिए स्थगित कर दी। कोर्ट ने तेज प्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या राय को 8 जनवरी को कोर्ट में हाजिर होने का आदेश दिया है।

    ये पढ़ें: तलाक पर परिवार का साथ मिलने तक तेज प्रताप का घर लौटने से इंकार

    2 नवम्बर को तेज प्रताप ने ऐश्वर्या से अलग होने के लिए पटना के एक पारिवारिक न्यायालय में तलाक की याचिका दायर की थी। इसके बाद दोनों परिवारों की ओर से उन्हें मनाने की काफी कोशिशें की गई। रांची के एक अस्पताल में भर्ती बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने भी अपने बड़े बेटे को समझाने की काफी कोशिश की लेकिन तेज प्रताप अपने इरादे से टस से मस नहीं हुए। उन्होंने साफ़ कह दिया कि वो नॉर्थ पोल हैं तो ऐश्वर्या साउथ पोल और दोनों का कोई मेल नहीं।

    तेज प्रताप ने तो यहाँ तक कहा था कि परिवार ने जबरदस्ती राजनीति के लिए उनकी शादी कराई थी। उन्होंने कहा था घुट घुट कर जीने से अच्छा है अलग हो जाएँ

    बेटा और बहु का रिश्ता बिगड़ते देख दुखी राबड़ी देवी ने इस बार छठ भी नहीं मनाया था जबकि लालू परिवार में छठ पूजा बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है।

    तेज प्रताप और ऐश्वर्या की शादी इसी वर्ष 12 मई को बहुत ही धूमधाम से हुई थी।

    ये पढ़ें: तेज प्रताप और ऐश्वर्या दोनों व्यस्क हैं, अपने जीवन का फैसला लेने में सक्षम: तेजस्वी यादव

    By आदर्श कुमार

    आदर्श कुमार ने इंजीनियरिंग की पढाई की है। राजनीति में रूचि होने के कारण उन्होंने इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़ कर पत्रकारिता के क्षेत्र में कदम रखने का फैसला किया। उन्होंने कई वेबसाइट पर स्वतंत्र लेखक के रूप में काम किया है। द इन्डियन वायर पर वो राजनीति से जुड़े मुद्दों पर लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *