Mon. Dec 9th, 2024

    नागिन’ सीरीज के हालिया भाग में एक नागिन के रूप में पूरी तरह से ढलने के लिए ‘दिल से दिल तक’ अभिनेत्री जैस्मीन भसीन जी तोड़ मेहनत कर रही हैं। जैस्मीन का कहना है कि उन्होंने पिज्जा और बटर चिकन तक खाना बंद कर दिया है।

    एकता कपूर के इस शो में जैस्मीन नयनतारा नामक नागिन के किरदार को निभाएंगी।

    उन्होंने कहा, “मैंने ‘नागिन 4’ को चुना है क्योंकि यह नंबर वन शो रहा है, तो मुझे लगा कि इसका हिस्सा बनना मेरे लिए एक बड़ा मौका रहेगा और इसलिए मैंने इसे करने के लिए हामी भर दी।

    मैं ज्यादा चिंतित तो नहीं थी, लेकिन जब तक मुझे इसका सटीक विवरण और इसकी कहानी नहीं मिली तब तक मैं आश्वस्त भी नहीं थी। एक बार यह सबकुछ हो जाने के बाद मुझे लगा कि मैं यह शो कर रही हूं।”

    उन्होंने आगे कहा, “जब मुझे ‘नागिन’ के लिए बुलाया गया तो मेरे दिमाग में पहला विचार था कि हे भगवान! दूसरा ये कि अब मुझे एक खूबसूरत और हॉट नागिन बनने के लिए पतला होना पड़ेगा। मैं सोच लिया कि ‘जैस्मीन अब तुम्हें बटर चिकन और पिज्जा खाना बंद करना होगा।”‘

    ‘नागिन’ के पहले सीजन में मौनी रॉय, अदा खान, सुरभि ज्योति, अनीता हंसनंदानी और करिश्मा तन्ना तैसी अभिनेत्रियां नागिन के किरदार में दिख चुकी हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *